×

IPL 2021 Points Table, Orange Cap and Purple Cap list: दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर काबिज, रोमांचक हुई ऑरेंज-पर्पल कैप की जंग

IPL 2021 Points Table, Orange Cap and Purple Cap list: दिल्ली कैपिटल्स 10 जीत के साथ पहले, जबकि चेन्नई 9 मुकाबले अपने नाम कर दूसरे स्थान पर है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Oct 07, 2021, 10:28 AM (IST)
Edited: Oct 07, 2021, 11:15 AM (IST)

IPL 2021 Points Table, Orange Cap and Purple Cap list: आईपीएल-2021 में 6 अक्टूबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने जीत दर्ज की, जिसके बावजूद अंकतालिका में कोई हेरफेर देखने को नहीं मिला है. दिल्ली कैपिटल्स 10 जीत के साथ पहले, जबकि चेन्नई 9 मुकाबले अपने नाम कर दूसरे स्थान पर है. वहीं आरसीबी 16 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद हैं.

यहां से कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच प्लेऑफ की जंग है. प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर हैदराबाद मौजूद है, जिसने 13 में से सिर्फ 3 मैच अपने नाम किए हैं.

टीम मैच जीत हार टाई बेनतीजा प्वाइंट्स नेट रनरेट
दिल्ली कैपिटल्स 13 10 3 0 0 20 +0.526
चेन्नई सुपर किंग्स 13 9 4 0 0 18 +0.739
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 13 8 5 0 0 16 -0.159
कोलकाता नाइट राइडर्स 13 6 7 0 0 12 +0.294
मुंबई इंडियंस 13 6 7 0 0 12 -0.048
पंजाब किंग्स 13 5 8 0 0 10 -0.241
राजस्थान रॉयल्स 13 5 8 0 0 10 -0.737
सनराइजर्स हैदराबाद 13 3 10 0 0 6 -0.422

आईपीएल-2021 में केएल राहुल 12 पारियों में 52.80 की औसत से 528 रन बना चुके हैं, जबकि रितुराज गायकवाड़ ने 13 पारियों में 521 रन जुटाए हैं. टॉप-5 खिलाड़ियों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिल रही है.

IPL 2021, Orange Cap Holder List:

528 रन- केएल राहुल (12 पारियां)

521 रन- रितुराज गायकवाड़ (13 पारियां)

501 रन- शिखर धवन (13 पारियां)

483 रन- संजू सैमसन (13 पारियां)

470 रन- फाफ डु प्लेसिस (13 पारियां)

आईपीएल-2021 में पर्पल कैप की रेस में हर्षल पटेल सबसे आगे हैं, जिन्होंने 12 मैचों में 26 शिकार किए हैं, जबकि आवेश खान ने 13 मैचों में 22 विकेट चटकाए हैं. तीसरे पायदान पर मौजूद जसप्रीत बुमराह 13 मैचों में 19 विकेट झटके चुके हैं.

IPL 2021, Purple Cap Holder List:

29 विकेट- हर्षल पटेल (13 मैच)

22 विकेट- आवेश खान (13 मैच)

19 विकेट- जसप्रीत बुमराह (13 मैच)

18 विकेट- मोहम्मद शमी (13 मैच)

TRENDING NOW

16 विकेट- राशिद खान (13 मैच)