×

IPL 2021, RCB vs SRH: आखिरी ओवर के रोमांच के बाद हैदराबाद ने दर्ज की चार रन से जीत

IPL 2021, RCB vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बैंगलोर को जीत के लिए 142 रनों का लक्ष्‍य दिया था.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 6, 2021 11:48 PM IST

आईपीएल 2021 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सनराइजर्स हैदराबाद के सामने चार रन से करीबी शिकस्‍त झेलनी पड़ी. आखिरी ओवर में बैंगलोर को जीत के लिए 13 रन की दरकार थी, लेकिन एबी डीविलियर्स एक छक्‍का लगाने के बावजूद टीम को जीत नहीं दिला सके. इस जीत के साथ ही प्‍लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैदराबाद की टीम ने तीसरी जीत दर्ज की.

पहले बल्‍लेबाजी करते हुए हर्षल पटेल के तीन विकेट हॉल के कारण सनराइजर्स हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 141 रन ही बना सकी. लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान बैंगलोर छह विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना पाया.

इस जीत के साथ ही हैदराबाद के पास अब आईपीएल में कुल तीन जीत हो गई हैं. बैंगलोर की हार के साथ अब ये साफ हो गया है दिल्‍ली कैपिटल्‍स टॉप-2 में रहते हुए ही लीग स्‍टेज के मैचों का अंत करेगी. बैंगलोर के पास चेन्‍नई को पछाड़ते हुए नंबर-2 पर जगह बनाने का मौका है. ऐसा तभी संभव है जब चेन्‍नई अपना आखिरी मैच हार जाए और बैंगलोर बड़े अंतर से अगले मैच में जीत दर्ज करे.

इस जीत के साथ ही हैदराबाद के पास अब आईपीएल में कुल तीन जीत हो गई हैं. बैंगलोर की हार के साथ अब ये साफ हो गया है दिल्‍ली कैपिटल्‍स टॉप-2 में रहते हुए ही लीग स्‍टेज के मैचों का अंत करेगी. बैंगलोर के पास चेन्‍नई को पछाड़ते हुए नंबर-2 पर जगह बनाने का मौका है. ऐसा तभी संभव है जब चेन्‍नई अपना आखिरी मैच हार जाए और बैंगलोर बड़े अंतर से अगले मैच में जीत दर्ज करे.

142 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान बैंगलोर की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही. टीम ने 38 रन पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. विराट कोहली, डेनियल क्रिस्टियन और भरत सिरकर सस्‍ते में आउट हुए. इसके बाद ग्‍लेन मैक्‍सवेल और देवदत्‍त पडीक्‍कल ने मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी बनाई. ग्‍लेन मैक्‍सवेल 40 रन के निजी स्‍कोर पर केन विलियमसन की डायरेक्‍ट हिट पर रनआउट हो गए.

इसके बाद बैंगलोर के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. आखिरी ओवर में बैंगलोर को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे. दो गेंद के बाद डीविलियर्स बल्‍लेबाजी पर आ पाए. उन्‍होंने एक छक्‍का भी लगाया लेकिन भुवनेश्‍वर कुमार की शानदार गेंदबाजी के चलते वो टीम को मैच जिता पाने में विफल रहे.

TRENDING NOW

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से सलामी बल्‍लेबाज जेसन रॉय ने 38 गेंदों पर 44 रनों का योगदान दिया था. केन विलियसमन ने भी 31 रन बनाए थे.