×

IPL 2021: इस बार आईपीएल में खूब विकेट चटका रहे हैं Harshal Patel, T20 World Cup में चयन न होने पर कही यह बात

मैंने हमेशा सही फैसला लेने की कोशिश की है लेकिन भारतीय टीम में चयन होना मेरे हाथ में नहीं है: हर्षल पटेल

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 27, 2021 12:54 PM IST

आईपीएल में इस सीजन हर्षल पटेल (Harshal Patel) की गेंदें जमकर आग उगल रही हैं. इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेल रहे हर्षल अब तक खेले 10 मैचों में सर्वाधिक 23 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस सीजन पर्पल कैप की दौड़ में वह सबसे आगे हैं. हालांकि अगर वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) टीम में चुने गए होते तो यह उनके बेहतरीन प्रदर्शन का शानदार इनाम होता. लेकिन हर्षल इससे निराश नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सिलेक्शन उनके हाथ में नहीं है.

रविवार रात को मुंबई इंडियन्स (MI) के खिलाफ खेले गए मैच में इस मैच में दाएं हाथ के इस मीडियम तेज गेंदबाज ने एक हैट्रिक समेत कुल 4 विकेट अपने नाम किए. इस 30 वर्षीय गेंदबाज ने अपनी हैट्रिक में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) और राहुल चाहर को अपना शिकार बनाया. मैच के बाद उन्होंने पोलार्ड के विकेट को सबसे खास करार दिया.

जब उनसे टी20 वर्ल्ड कप टीम में न चुने जाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे कभी पछतावा नहीं रहा. मैंने अपने जीवन में समय के अनुसार अपनी ओर से सबसे सही फैसले लेने की कोशिश की हैं. जहां तक चयन की बात है तो वह मेरे हाथ में नहीं है.’

उन्होंने कहा, ‘मैं क्लब टीम के लिए खेलूं या आईपीएल टीम के लिए या देश के लिए या फिर हरियाणा के लिए, मैं बल्ले और गेंद से सकारात्मक योगदान देना चाहता हूं.’ उन्होंने कहा, ‘यह मेरा लक्ष्य है और जब तक क्रिकेट खेल रहा हूं, तब तक रहेगा.’

मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले हर्षल ने कहा, ‘मैंने अपने जीवन में पहली हैट्रिक ली है. कभी स्कूल के मैच में भी नहीं ली. आईपीएल में छठी बार हैट्रिक के पास पहुंचा और पहली बार कामयाब रहा.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास करने में समय लगेगा. मैं बयां नहीं कर सकता कि कैसा महसूस कर रहा हूं.’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी बात कहूं तो क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन करके खुशी हो रही है. टीम की बात करूं तो हम अंकतालिका पर नहीं देख रहे हैं क्योंकि ऐसा करने पर प्रक्रिया पर से ध्यान हट जाता है. हमारे लिए दो हार के बाद इस तरह की वापसी करना जरूरी था. हम लगातार इसी तरह का खेल दिखाना चाहते हैं.’