Cricket News: आईपीएल (IPL 2021 UAE) को शुरू होने में अब एक महीने से भी कम वक्त बचा है. 19 सितंबर से यूएई में आईपीएल के बाकी बचे मैच खेले जाएंगे. इसके तुरंत बाद यूएई में ही टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) खेला जाना है. विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने आगामी मैचों के लिए अपने चार क्रिकेटर्स को रिप्लेस कर दिया है.
आरसीबी (RCB) ने ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा (Adam Zampa) की जगह श्रीलंका के वनिंदु हसारंगा को लिया है. इसके अलावा उन्होंने डेनिएल सैम्स की जगह दुश्मंता चमीरा, केन रिचर्डसन के बजाए जॉर्ज गारटोन और फिन एलेन की बदले टिम डेविड को लिया है.
राजस्थान की टीम को भी आगामी मैचों के दौरान जोफ्रा आर्चर की सेवाएं नहीं मिलेंगी. वो फिलहाल चोटिल हैं और आगामी टी20 विश्व कप को देखते हुए फिट होने का प्रयास कर रहे हैं. राजस्थान जोफ्रा आर्चर के बदले न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को लिया है. एंड्रयू टाई की जगह दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी रॉयल्स की टीम में जुड़ेंगे.
इसी तर्ज पर पंजाब किंग्स ने रिले मेरेदिथ की जगह ऑस्ट्रेलिया के नाथन एलिस को लिया है. इसके अलावा उन्होंने झाई रिचर्डसन के बदले लेग स्पिनर आदिल राशिद को लिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के बदले न्यूजीलैंड के टिम साउदी को शामिल किया है.
इंग्लैंड में मौजूद भारतीय टीम के खिलाड़ी 14 सितंबर को टेस्ट सीरीज से फ्री हो जाएंगे. इसके बाद वो इस बायो-बबल से सीधे आईपीएल के बायो-बबल में प्रवेश करेंगे. महज चार दिन के अंतर के बाद पांचवें दिन से ही आईपीएल की शुरुआत हो जाएगी.