×

IPL 2021 UAE: RCB के लिए आई अच्‍छी खबर, इन दो गेंदबाजों को श्रीलंका क्रिकेट ने दी NOC

IPL 2021 UAE: RCB मौजूदा वक्‍त में प्‍वाइंट्स टेबल में टॉप-2 में बनी हुई है.

आईपीएल (IPL 2021) के बाकी बचे मैचों को शुरू होने में अब केवल तीन सप्‍ताह का वक्‍त ही बचा है. इससे पहले विराट कोहली की कप्‍तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए एक अच्‍छी खबर आई है. लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) और तेज गेंदबाज दुश्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) के आईपीएल में खेलने का रास्‍ता साफ हो गया है. श्रीलंका क्रिकेट ने दोनों को आईपीएल में खेलने की इजाजत दे दी है.

वनिंदु हसरंगा और दुश्मंथा चमीरा को श्रीलंका क्रिकेट की तरफ से अनापत्ति पत्र (एनओसी) दे दिया है. एसएलसी की तरफ से जारी बयान में कहा गया, “खिलाड़ियों को तकनीकी सलाहकार समिति के परामर्श से एसएलसी द्वारा अनुमति दी गई है. इन दोनों खिलाड़ियों को आईपीएल टीमों से जुड़ने के लिए एनओसी प्रदान की गई है. दोनों खिलाड़ी 10 अक्टूबर को श्रीलंका टीम के साथ जुड़ेंगे और टी 20 विश्व कप क्वालीफायर्स के दो अभ्यास मैच में हिस्‍सा लेंगे.”

बता दें कि हसारंगा को एडम जम्पा जबकि चमीरा को डेनिएल सैम्स की जगह लिया गया है. आरसीबी का आईपीएल (IPL 2021) के दूसरे चरण में अभियान अबु धाबी में 20 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले से शुरू होगा. विराट कोहली की टीम मौजूदा वक्‍त में प्‍वाइंट्स टेबल में टॉप-4 में शुमार है. ऐसे में यूएई में भी टीम को अपनी जीत की लय बनाए रखने की उम्‍मीद रहेगी.

बता दें कि आईपीएल 2021 के तुरंत बाद टी20 विश्‍व कप 2021 का आयोजन भी यूएई और ओमान में ही होना है. ऐसे में आईपीएल से भारतीय टीम को यूएई के माहौल में ढलने में काफी मदद मिलेगी.

trending this week