×

भारत के लिए खेलेंगे Umran Malik, लेकिन तेज रफ्तार काफी नहीं!

IPL 2022: एनरिक नॉर्त्जे ने उम्मीद जताई है कि उमरान मलिक (Umran Malik) जल्द भारत के लिए खेलेंगे. इसके लिए नॉर्त्जे ने उन्हें सुझाव दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 13, 2022 8:37 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्त्जे (Anrich Nortje) ने शुक्रवार को कहा कि उमरान मलिक (Umran Malik) निश्चित रूप से भारत के लिये खेलेंगे लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की चुनौतियों से निपटने के लिये केवल तेज रफ्तार काफी नहीं होगी बल्कि इस युवा को अपने कौशल का बेहतरीन ढंग से इस्तेमाल करना होगा. विश्व क्रिकेट के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक नॉर्त्जे ने कूल्हे की चोट के कारण चार महीने आराम के बाद इस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वापसी की है.

उनसे जब भारत के उभरते ही तेज गेंदबाज के बारे में पूछा गया जो लगातार 90 मील प्रति घंटे से तेज की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा है तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि उमरान निकट भविष्य में भारत के लिये अहम खिलाड़ियों में से एक होगा.’’

उन्होंने कहा, ‘‘भाग्य भी इसमें अहम भूमिका निभायेगा.लेकिन सबसे अहम बात है कि आप कितनी बेहतरीन गेंदबाजी करते हो, यह इस पर निर्भर करेगा क्योंकि हमने देखा है कि जो तेज गेंद फेंकी जा रही हैं, वे बाउंड्री के लिये जा रही हैं. यह मायने नहीं रखता कि कितनी रफ्तार से गेंदबाजी की जा रही है.सिर्फ रफ्तार ही गेंदबाजी में सर्वेसर्वा नहीं होती.’’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘आप कितनी बेहतर ढंग से गेंदबाजी करते हो, यह इस पर निर्भर करता है.और मेरा मानना है कि वह इस पहलू पर सुधार कर रहा है, वह रफ्तार के साथ नियंत्रण भी बना रहा है.साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद में डेल (स्टेन, तेज गेंदबाजी कोच) के साथ वह सही स्थान पर है.उसके चारों ओर काफी सीनियर और अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं इसलिये वह निश्चित रूप से सुधार करेगा.’’