×

IPL 2022 Auction: अंडर-19 टीम के इन खिलाड़ियों पर हो सकती है 'पैसों की बरसात'

IPL 2022 Auction, आईपीएल-2022 में कुल 10 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं. इस सीजन नीलामी में 1214 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिनमें अंडर-19 खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हो सकती है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 26, 2022 4:28 PM IST

IPL 2022 Auction: आईपीएल-2022 के लिए 12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन होने जा रहा है, जिसमें अंडर-19 खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हो सकती है. वेस्टइंडीज में जूनियर खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसका उन्हें विश्व की सबसे बड़ी टी20 लीग में फायदा मिल सकता है. ये अंडर-19 क्रिकेटर्स पहले सीजन से अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं या नहीं भी कर सकते हैं, लेकिन फ्रेंचाइजी उन्हें लंबी अवधि के निवेश की संभावनाओं के रूप में देख सकते हैं. इस साल की नीलामी भी आखिरी आईपीएल मेगा नीलामी होने की संभावना है, इसलिए मालिक/अधिकारी इन प्रतिभाओं को तुलनात्मक रूप से कम राशि पर खरीदना चाहेंगे और भविष्य में उनसे उपयोगी परिणाम प्राप्त करेंगे.

भारत टीम के इन अंडर-19 खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसों की बरसात:

हरनूर सिंह: हरनूर इस साल की भारत अंडर-19 टीम की सबसे होनहार प्रतिभाओं में से एक है. वह टीम के प्रमुख बल्लेबाज हैं और उन्होंने हाल ही में खेले गए मैत्री मैचों और अंडर-19 विश्व कप में भी कुछ शानदार पारियां खेली हैं.

चल रहे अंडर-19 विश्व कप के भारत के दूसरे मैच में, वह 88 रनों की पारी के साथ उनके सर्वोच्च रन स्कोरर थे. हरनूर निश्चित रूप से वहां के युवा बल्लेबाजों में से एक होगा, जिसके लिए आईपीएल टीमें बोली लगा सकती हैं.

अंगकृष रघुवंशी: सलामी बल्लेबाज अंगकृष बेहद भरोसेमंद बल्लेबाज हैं. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ मैच में 79 रन बनाए और इसके बाद युगांडा के खिलाफ एक शतक (120 रन पर 144) बनाया. इसलिए, वह निश्चित रूप से नीलामी में सबसे अधिक मांग वाले नामों में से एक होंगे.

राज बावा: वह एक ऑलराउंडर है और शायद आईपीएल प्रारूप के लिए सबसे उपयुक्त है. वह आराम से 3-4 ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं और साथ ही एक अच्छे बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने युगांडा के खिलाफ एक शानदार पारी (108 में से 162) के अलावा आयरलैंड के खिलाफ 64 में से 42 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गेंद से चार बड़े विकेट लिए.

जिन फ्रेंचाइजी को युवा ऑलराउंडर की जरूरत है, वे नीलामी में निश्चित रूप से बावा के लिए बोली लगाएंगी, जिससे युवा खिलाड़ी को बेहतर डील मिल सकती है.

यश ढुल: वह भारत अंडर-19 के कप्तान हैं और सभी प्रारूपों के लिए उपयुक्त हैं. वह हरनूर सिंह जितना ही अच्छा है और उसमें अपार संभावनाएं हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी पारी (100 में 82 रन) बहुत प्रभावशाली थी. दुर्भाग्य से वह कोरोना पॉजिटिव हो गए और अगले कुछ मैचों में चूक गए.

हालांकि, वह पहले ही अपनी क्षमता दिखा चुके हैं और आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में कई फ्रेंचाइजी को आकर्षित कर सकते हैं. इसके अलावा, आईपीएल के पिछले कुछ सीजनों में भारत के अंडर-19 कप्तानों को हमेशा मोटी रकम दी गई है.

TRENDING NOW

विक्की ओस्तवाल: वह वर्तमान भारत अंडर-19 टीम में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5/28 के शानदार स्पेल के साथ यह करके दिखाया था. वह 2022 अंडर-19 विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं और यह उनके पहले से ही शानदार प्रदर्शन के लिए एक बढ़िया अतिरिक्त होगा. (आईएएनएस इनपुट के साथ)