×

विराट की टीम में कौन होगा नया कप्‍तान अबतक नहीं हुआ साफ, माइक हेसन ने ऑक्‍शन में टीम चयन पर कही ये बात

आईपीएल 2022 ऑक्‍शन रविवार को समाप्‍त हो गए हैं. बैंगलोर की टीम ने हर्षल पटेल, फॉफ डु प्‍लेसिस, जोश हेजलवुड, वनिन्‍दू हसरंगा जैसे क्रिकेटर्स को अपने साथ जोड़ा.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 14, 2022 1:51 PM IST

आईपीएल (IPL 2022 Auction) मेगा ऑक्‍शन का समापन रविवार को हो गया. अबतक विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्‍व में खेलती आ रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) फ्रेंचाइजी आगे किस खिलाड़ी को अपना कप्‍तान नियुक्‍त करेगी यह अभी साफ नहीं है. हालांकि आरसीबी के क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हेसन (Mike Hesson) ने टीम के लिए नीलामी की प्रक्रिया पर संतुष्टि प्रकट की. हेसन का मानना है कि टीम के पास वो सभी खिलाड़ी हैं जो प्रत्‍येक विभाग के धुरंधर हैं.

टीम ने विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा ग्‍लेन मैक्‍सवेल और मोहम्‍मद सिराज को रिटेन किया था. ऑक्‍शन के दौरान उन्‍होंने फॉफ डु प्‍लेसिस, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, वनिन्‍दू हसरंगा, दिनेश कार्तिक जैसे क्रिकेटर्स को टीम के साथ जोड़ा.

माइक हेसन (Mike Hesson) ने कहा, “जिस तरह से हमारी टीम को बरकरार रखी गई प्रतिभाओं के आसपास नए समावेश के साथ आकार दिया गया है, हम उससे बहुत खुश हैं. यह वास्तव में विदेशी और घरेलू खिलाड़ियों की तालमेल वाली टीम है. हम अपनी सभी जगह को खिलाड़ियों के माध्यम से कवर करने में कामयाब रहे हैं और यह नीलामी में शामिल होने की चयनकर्ताओं की रणनीति थी. नीलामी की गतिशीलता को देखते हुए अधिकांश चीजें योजना के अनुसार हुईं, हम उन सभी मानदंडों की जांच करने में कामयाब रहे जो हमने आरसीबी टीम के लिए हासिल करने के लिए निर्धारित किए थे.”

TRENDING NOW

हेसन ने मेगा नीलामी में आरसीबी थिंक-टैंक की रणनीति को आगे समझाया और पटेल और हसरंगा जैसे खिलाड़ियों को वापस खरीदने पर प्रसन्नता जाहिर की. उन्होंने कहा, “रणनीति उन खिलाड़ियों के लिए समर्पित भूमिकाओं को परिभाषित करने की थी, जिन्हें हमने पहचाना और उनका चयन करने में कामयाब रहे. हम अपने कुछ आरसीबी खिलाड़ियों को वापस लाने में भी सफल रहे जो हमेशा टीम का हिस्सा रहे हैं.”