×

IPL 2022, CSK vs KKR: विकेट मिलते ही बीच मैदान अनोखे अंदाज में डांस करने लगे Dwayne Bravo, वायरल हुआ Video

IPL 2022, Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल-2022 का पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें ड्वेन ब्रावो ने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 27, 2022 8:43 AM IST

Indian Premier League 2022, Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium, Mumbai) में सीजन का पहला मैच खेला गया, जिसमें केकेआर ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. एक तरह नए कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के नेतृत्व में टीम ने पहली जीत दर्ज की. वहीं दूसरी ओर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को कैप्टन बनाते ही चेन्नई को हार का मुंह देखना पड़ा है. मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 5 विकेट खोकर 131 रन बनाए, जिसके जवाब में केकेआर ने महज 18.3 ओवर में सिर्फ 4 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली.

ड्वेन ब्रावो ने खींचा फैंस का ध्यान

भले ही चेन्नई के फैंस इस मैच के नतीजे से नाखुश हैं, लेकिन एक ऐसा भी पल था, जब ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने उनका मनोरंजन किया. दरअसल ये वाकया केकेआर की पारी के 6.2 ओवर का है, जब उन्होंने सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के हाथों कैच आउट करवाया.

अनोखे अंदाज में विकेट मिलने का जश्न

विकेट मिलते ही ड्वेन ब्रावो की खुशी देखने लायक थी. उन्होंने अपने ही अंदाज में इसे सेलिब्रेट किया. ब्रावो बीच मैदान पर डांस करने लगे, जिसका वीडियो खुद आईपीएल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर साझा किया है. आईपीएल ने कैप्शन ने लिखा- “नया सीजन और ड्वेन ब्रावो की ओर से नया सेलिब्रेशन.”

ड्वेन ब्रावो के नाम 170 आईपीएल विकेट

TRENDING NOW

केकेआर के खिलाफ ड्वेन ब्रावो ने कुल 3 शिकार किए. इसी के साथ ब्रावो आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से नंबर-1 गेंदबाज बन चुके हैं. ब्रावो ने इस मामले में लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) की बराबरी कर ली है. दोनों के नाम 170-170 विकेट हैं.