×

IPL 2022, CSK vs PBKS: 2021 के शेर, 2022 में ढेर! नए सीजन, नए कप्तान के साथ Chennai Super Kings की लगातार तीसरी हार

IPL 2022, CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने चेन्नई को शिकस्त देकर सीजन में अपनी दूसरी जीत हासिल की है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 3, 2022 11:40 PM IST

Indian Premier League 2022, Punjab Kings vs Chennai Super Kings: आईपीएल-2021 की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए नया सीजन अब तक बहुत खराब रहा है. नए कप्तान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के नेतृत्व में सीएसके ने सत्र का लगातार तीसरा मुकाबला गंवा दिया है. 3 अप्रैल को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium, Mumbai) में खेले गए सीजन के 11वें मैच में पंजाब ने चेन्नई पर 54 रन से जीत हासिल की. ये इस सीजन पंजाब की दूसरी जीत रही, जबकि चेन्नई को कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बाद अब पंजाब किंग्स के खिलाफ भी हार का मुंह देखना पड़ा है.

पंजाब ने खड़ा किया विशाल स्कोर

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी पंजाब ने 8 विकेट खोकर 180 रन बनाए. पंजाब ने 14 के स्कोर तक 2 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद शिखर धवन और लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने तीसरे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी कर टीम को मैच में वापस ला दिया.

लियाम लिविंगस्टोन ने खेली तूफानी पारी

धवन ने 33 रन की पारी खेली, जबकि लिविंगस्टोन ने 32 गेंदों में 5 छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 60 रन बनाए. इनके अलावा जितेश शर्मा ने 26 रन की पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर से क्रिस जॉर्डन और प्रिटोरियस ने सर्वाधिक 2-2 शिकार किए.

चेन्नई के ‘किंग्स’ सिर्फ 126 रन पर ढेर

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई 18 ओवर में 126 रन पर सिमट गई. टीम को 12 रन तक सलामी बल्लेबाजों के रूप में दो बड़े झटके लग चुके थे. रुतुराज गायकवाड़ 1 और रॉबिन उथप्पा 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. यहां से टीम संभल नहीं सकी. चेन्नई ने महज 36 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा दिए.

लियाम लिविंगस्टोन ने लगातार गेंदों पर झटके विकेट

TRENDING NOW

नाजुक परिस्थिति में शिवम दुबे ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ छठे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की. दुबे 30 बॉल में 3 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए. लिविंगस्टोन ने 14.5 ओवर में शिवम दुबे को अर्शदीप सिंह के हाथों कैच आउट कराया, जबकि अगली ही गेंद पर ड्वेन ब्रावो को खुद की गेंद पर ही कैच आउट किया. महेंद्र सिंह धोनी ने 28 बॉल में 23 रन बनाए. विपक्षी टीम की ओर से वैभव अरोड़ा और लियाम लिविंगस्टोन को 2-2 सफलता हाथ लगी, जबकि राहुल (Rahul Chahar) ने 3 विकेट झटके.