×

अपनी ऑल-टाइम आईपीएल इलेवन में डेविड वार्नर को जगह देना चाहता है दिग्‍गज अफ्रीकी बल्‍लेबाज, बताई वजह

डेविड वार्नर इस सीजन दिल्‍ली कैपिटल्‍स की तरफ से खेलते हुए शानदार बल्‍लेबाजी कर रहे हैं. हालांकि उन्‍हें सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम से बाहर क्‍यों किया यह कोई नहीं जानता.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 21, 2022 9:59 PM IST

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान ग्रीम स्मिथ शानदार फॉर्म में चल रहे कंगारू बल्‍लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) के खेल के फैन हो गए हैं. यही वजह है कि वो अपनी आईपीएल की ऑल टाइम इलेवन में वार्नर को जगह देने पर विचार कर रहे हैं. पंजाब के खिलाफ मैच के दौरन खेलते हुए दिल्‍ली कैपिटल्‍स के वार्नर ने 30 गेंदों पर 60 रन की नाबाद पारी खेली थी. जिसके दम पर रिषभ पंत की टीम ने 11वें ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया था.

वार्नर पिछले सीजन तक सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्‍सा थे. उन्‍हें टूर्नामेंट के बीच में ही कप्‍तानी से हटा दिया गया था. हैदराबाद के लिए बड़ी-बड़ी पारियां खेल चुके वार्नर को फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया. जिसके बाद दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने ऑक्‍शन के दौरान उन्‍हें टीम के साथ जोड़ा.

स्मिथ को क्रिकेट डॉट कॉम के हवाले से कहा गया, “मैं ऑल टाइम आईपीएल इलेवन के बारे में सोच रहा था और वह वार्नर के बारे में विचार कर रहे थे. अगर आप इसमें चार विदेशी खिलाड़ियों पर विचार करते हैं, तो वह निश्चित रूप से क्रिस गेल के प्रतिद्वंद्वी हैं. वह पहले भी नेतृत्व की भूमिका में रहे हैं और उनका क्षेत्ररक्षण वास्तव में अच्छा है. एक इन-फॉर्म डेविड वार्नर आपकी टीम में एक अच्छे खिलाड़ी हैं.”

स्मिथ को लगता है कि मुख्य कोच रिकी पोंटिंग का वार्नर से परिचित होना दिल्ली की टीम में काम कर रहा है, जो अब अंक तालिका में छठे स्थान पर है.

उन्होंने कहा, “उनका आपकी टीम में होना अच्छी बात है. उन्हें खुश रहने की जरूरत है और रिकी पोंटिंग इसे समझते हैं और जानते हैं कि उनसे सर्वश्रेष्ठ कैसे प्राप्त किया जाए.”

TRENDING NOW

स्मिथ इस बात से भी खुश थे कि बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल चार ओवरों में 2/10 विकेट लेने के साथ किफायती थे. उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा को आउट किया. विशेष रूप से शिविर में छह सदस्यों के कोविड पॉजिटिव होने के बाद नौ विकेट की जीत दिल्ली के लिए सही समय पर आई है. सत्र की खराब शुरुआत के बाद पंत की टीम अब अंक तालिका में छठे स्थान पर है. स्मिथ ने कहा कि मैच जीतने के बाद दिल्ली के खेमे में तनाव कम हुआ है.