Advertisement

आखिरी ओवर में 'हाईवोल्टेज ड्रामा', कप्तान Rishabh Pant ने खिलाड़ियों को वापस आने के लिए कर दिया इशारा

IPL 2022, DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल-2022 में चौथी हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान की जीत में बड़ी भूमिका सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने निभाई है. आखिरी ओवर में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला.

आखिरी ओवर में 'हाईवोल्टेज ड्रामा', कप्तान Rishabh Pant ने खिलाड़ियों को वापस आने के लिए कर दिया इशारा
Updated: April 22, 2022 11:47 PM IST | Edited By: India.com Staff

Indian Premier League 2022, Delhi Capitals vs Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (DC vs RCB) के बीच सीजन का 34वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium, Mumbai) में खेला गया, जिसमें राजस्थान ने जीत हासिल की. ये सत्र में राजस्थान की पांचवीं जीत रही, जबकि दिल्ली कौ चौथी हार का सामना करना पड़ा है. इस जीत के साथ राजस्थान अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच चुकी है. इस मुकाबले में 'हाईवोल्टेज ड्रामा' भी देखने को मिला, जिसकी लंबे वक्त तक चर्चा होती रहेगी.

जोस बटलर ने ठोका शतक, राजस्थान ने खड़ा किया विशाल स्कोर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने निर्धारित ओवरों में 2 विकेट खोकर 222 रन बनाए. सलामी जोड़ी के रूप में जोस बटलर (Jos Buttler) और देवदत्त पड्डिकल (Devdutt Padikkal) के बीच पहले विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी हुई. पड्डिकल 35 गेंदों में 2 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 54 रन बनाकर आउट हुए.

यहां से जोस बटलर ने कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) के साथ दूसरे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की. बटलर ने शतकीय पारी खेली, जबकी सैमसन ने महज 19 बॉल में 8 बाउंड्री के दम पर तेजतर्रार 46 रन बनाए. विपक्षी टीम की ओर से मुस्तफिजुर्र रहमान और खलील अहमद को 1-1 विकेट हाथ लगा.

शानदार शुरुआत के बावजूद दिल्ली की हार

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली 8 विकेट गंवाकर 207 रन बनाए. टीम को पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने अच्छी-खासी शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच महज 4.3 ओवर में 43 रन की साझेदारी हुई. वॉर्नर 14 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए. यहां से पृथ्वी शॉ ने मोर्चा संभाला और 27 बॉल में 1 छक्के और 5 चौकों की मदद से 37 रन की पारी खेली, जबकि सरफराज खान महज 1 रन बनाकर आउट हो गए. दिल्ली की ओर से कप्तान रिषभ पंत ने 24 बॉल में 44 रन बनाए, जबकि ललित यादव ने 37 रन की पारी खेली. रॉवमैन पॉवेल (Rovman Powell) ने मैच के अंतिम ओवर की शुरुआती तीनों गेंदों पर छक्के लगाए. यहां से दिल्ली को 3 गेंदों में 18 रन की दरकार थी.

Rovman Powell ने लगातार तीन गेंदों पर जड़े छक्के, फिर हुआ ड्रामा

ओबेद मैककॉय की तीसरी कमर से ऊपर थी, जिसके बाद दिल्ली के डगआउट से सहायक कोच प्रवीण आमरे और कप्तान रिषभ पंत (Rishabh Pant) ने अंपायर को नो-बॉल देने का इशारा किया. कुछ क्षण गहमागहमी के बाद पंत ने सीधे पॉवेल और कुलदीप यादव को वापस आने को कह दिया. यहां तक कि आमरे मैदान से अंदर गए और अंपायर से बात की, लेकिन आखिरकार इसे वैलिड बॉल ही माना गया. हालांकि ये सवाल सभी के मन में था कि मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर का रुख क्यों नहीं किया?

मैच की अंतिम गेंद पर पॉवेल को विकेटकीपर ने कैच आउट किया. यह बल्लेबाज 15 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से 36 रन बनाकर वापस लौटा. विपक्षी टीम की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने 3, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 2 शिकार किए. इनके अलावा ओबेद मैककॉय और युजवेंद्र चहल को 1-1 सफलता हाथ लगी.

[videourl url="https://vodakm.zeenews.com/vod/INDIA_COM/new_ipl_karodpati.mp4/index.m3u8" mp4url="https://vodakm.zeenews.com/vod/INDIA_COM/new_ipl_karodpati.mp4/new_ipl_karodpati.mp4" thumb="https://vodakm.zeenews.com/vod/INDIA_COM/new_ipl_karodpati.mp4/screenshot/00000018.jpg" duration="154" mediaid="new_ipl_karodpati"]

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement