×

एक ही मैच में 7 बदलाव, तीन खिलाड़ी चोटिल होकर प्लेइंग इलेवन से OUT

IPL 2022, DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 5 मई को कुल 7 बदलाव किए. इनमें से तीन खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से नहीं खेल सके.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 5, 2022 8:39 PM IST

Indian Premier League 2022, Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) के बीच 5 मई को सीजन के 50वें मैच में दोनों टीमों ने कुल 7 बदलाव किए. मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium, Mumbai) में जहां एक तरफ दिल्ली ने चार खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठाया, तो वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद ने तीन परिवर्तन किए. इन सात खिलाड़ियों में से 3 चोटिल होने की वजह से बाहर हुए.

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में ये बड़े बदलाव

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) और टी नरटराजन (T Natarajan) को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा है, जो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में बाहर हुए थे. इसके अलावा टीम ने मार्को जेनसन (Marco Jansen) को भी आराम दिया है. इनके स्थान पर कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi), श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal) और सीन एबॉट (Sean Abbott) को मौका दिया गया.

दिल्ली ने किया Prithvi Shaw को आउट

दिल्ली ने अक्षर पटेल के अलावा पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw), चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान और चेतन सकारिया को बाहर का रास्ता दिखाकर मंदीप सिंह, रिपल पटेल, खलील अहमद और एनरिक नॉर्त्जे को हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में उतारा.

Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad Playing XI

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, सीन एबॉट, कार्तिक त्यागी और उमरान मलिक.

TRENDING NOW

दिल्ली कैपिटल्स : डेविड वॉर्नर, मनदीप सिंह, मिशेल मार्श, रिषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ललित यादव, रॉवमैन पॉवेल, रिपल पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद और एनरिक नॉर्त्जे.