×

राजस्‍थान रॉयल्‍स का हिस्‍सा बनते ही नर्वस हो गए थे देवदत्‍त पडीक्‍कल, बताया कैसा रहा पहला अनुभव

आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च को होने जा रही है। देवदत्‍त पडीक्‍कल बीते सीजन तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्‍सा थे

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 22, 2022 6:03 PM IST

बीते सीजन तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले युवा बल्‍लेबाज देवदत्‍त पडीक्‍कल आगामी सीजन के दौरान राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. पडीक्‍कल को रिटेन नहीं करने के निर्णय ने हर किसी को हैरान किया. अपनी नई फ्रेंचाइजी को लेकर काफी पडीक्‍कल उत्‍साहित हैं. इस फ्रेंचाइजी से प्रसिद्ध कृष्‍णा भी जुड़ेंगे जो बीते सीजन तक कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्‍सा थे. 21 वर्षीय पडिक्कल ने कहा, “नई फ्रेंचाइजी में आकर, मैं थोड़ा घबराया हुआ था, लेकिन सभी ने मुझे तुरंत घर जैसा महसूस कराया और मैं इससे बेहतर कुछ और नहीं मांग सकता था.”

प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा, “राजस्थान रॉयल्स हमेशा एक बहुत ही बेहतरीन फ्रेंचाइजी रही है. मैंने बहुत से लोगों से बहुत अच्छी बातें सुनी हैं जो फ्रें चाइजी से जुड़ी हैं. उन्होंने यहां एक अच्छी शुरुआत की थी और मैं वास्तव टीम के लिए अच्छा करने के लिए उत्सुक हूं.”

https://vodakm.zeenews.com/vod/INDIA_COM/5Oldest_players_IPL_2022.mp4/5Oldest_players_IPL_2022.mp4

राजस्थान की टीम के साथ जुड़ने से पहले, इस जोड़ी ने रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया, जिससे कर्नाटक को चार दिवसीय टूर्नामेंट के अगले दौर में पहुंचने में मदद मिली. अपनी राज्य टीम के लिए 52 की औसत से 260 रन बनाने वाले पडिक्कल ने अपनी आईपीएल तैयारी पर कहा, “हमने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. रन बनाकर टीम में योगदान देना अच्छा था. रणजी से आईपीएल में खेलना निश्चित रूप से एक चुनौती है.”

इस सीजन में रॉयल्स के ड्रेसिंग रूम में कर्नाटक की उपस्थिति पर टिप्पणी करते हुए प्रसिद्ध ने कहा, “हमारे पास बहुत अच्छी टीम है और निश्चित रूप से देवदत्त, केसी और करुण जैसे खिलाड़ी को जानने से एक नई टीम को बनने में मदद मिलती है. जब से हमें चुना गया था. रॉयल्स, हम फ्रेंचाइजी के साथ शानदार समय बिताने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और एक दृढ़ विश्वास है कि हम अच्छा कर सकते हैं.”

TRENDING NOW

इस बीच, 26 वर्षीय तेज गेंदबाज भी श्रीलंकाई कोचिंग जोड़ी के साथ काम करके खुश हैं. उन्होंने कहा, “कुमार संगकारा और लसिथ मलिंगा खेल के दिग्गज रहे हैं और उनके साथ काम करने का मौका मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से एक महान अवसर है. मैं मलिंगा के साथ कुछ बातचीत कर रहा हूं और मुझे उनसे सीखने में वाकई मजा आ रहा है.” दूसरी ओर, पडिक्कल, रॉयल्स टीम में एक बल्लेबाज के साथ काम करने के लिए विशेष रूप से उत्साहित हैं.