×

अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर सकते हैं Rishabh Pant, अब इस नंबर पर उतरेंगे!

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन अब तक 2 मुकाबले गंवा चुकी है. Graeme Smith के मुताबिक टीम के कप्तान Rishabh Pant बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर सकते हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 8, 2022 11:48 PM IST

IPL 2022: साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान रिषभ पंत (Rishabh Pant) खुद का बल्लेबाजी क्रम बदल सकते हैं. स्मिथ को लगता है कि पंत खुद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. दिल्ली इस सीजन अब तक 3 में से 2 मुकाबले गंवाकर अंकतालिका में सातवें पायदान पर है.

लखनऊ सुपर जायंट्स से छह विकेट की हार में पंत ने 19 गेंदों में सिर्फ आठ रन बनाकर आगे बढ़ने के लिए संघर्ष किया था. पंत ने आखिरकार अपनी पारी में कुछ ही बड़े शॉट लगाए, जब उन्होंने 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को हिट मारा था. इसके बाद उन्होंने 16वें ओवर में तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय को चौके और दो छक्के लगाए. लेकिन जेसन होल्डर और अवेश खान ने उन्हें यॉर्कर और धीमी गेंदों से दबाव बनाया था, जिससे पंत ने 36 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाकर दिल्ली के लिए 20 ओवरों में 149/3 रन पर पहुंचाने में मदद की थी.

ग्रीम स्मिथ ने कहा, “ऋषभ को हर मैच में शुरुआत मिली है, लेकिन स्ट्राइक रेट अच्छा नहीं रहा है. इसलिए सभी को धैर्य रखने की जरूरत है. दिल्ली को जल्द कुछ विकेट गंवाने के बाद वापसी की जरूरत थी, लेकिन यह सच है कि उनकी ओर से मजबूत फिनिश अभी तक नहीं आया है. उन्हें कुल 170-180 रन बनाने थे.”

TRENDING NOW

यह पूछे जाने पर कि क्या दिल्ली को पंत के साथ चौथे नंबर पर रहना चाहिए, स्मिथ का रुख अलग था. उन्होंने आगे कहा, “हो सकता है कि आगे का रास्ता ऋषभ को प्रमोट करना हो. उन्हें नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है और उस पर से दबाव हटाकर उन्हें और समय दें. हो सकता है कि इस तरह वह अच्छा प्रदर्शन कर पाए.”