×

डेविड मिलर की आंधी ने डुबाई राजस्‍थान की नैया, इस सीजन ऐसा रहा 'किलर-मिलर' का सफर

आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए 16 रन की दरकार थी. डेविड मिलर ने तीन छक्‍के लगाकर राजस्‍थान को फाइनल में पहुंचने से वंचित रखा.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 25, 2022 10:14 AM IST

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अगर आईपीएल (IPL 2022) की कहानी लिखने बैठते तो इससे अच्‍छा अंजाम तो गुजरात टाइटंस के लिए वो शायद खुद भी नहीं लिख पाते. एक दम नई टीम के साथ अपने पहले सीजन में उतनी गुजरात ने टूर्नामेंट के खिताबी मैच में जगह बना ली है. डेविड मिलर (David Miller) जैसे साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी को हमेशा ही कुछ अलग करने के लिए जाना जाता है लेकिन शायद आईपीएल बीते कुछ सालों में उनके लिए खास अच्‍छा नहीं रहा. मंगलवार को राजस्‍थान के खिलाफ मैच में शानदार प्रदर्शन कर मिलर टीम को फाइनल तक लेकर पहुंचे हैं.

आज के वक्‍त में 200 से ज्‍यादा रन भी अब सुरक्षित नहीं रहे हैं. 20वें ओवर में गेंदबाजों की खूब तुड़ाई होने लगी है. इससे कम रनों का बचाव करना किसी सजा से कम नहीं है. आखिरी ओवर में राजस्‍थान के पास बचाव करने के लिए 16 रन थे लेकिन डेविड मिलर ने निर्दयी तरीके से मैच का अंत किया. उन्‍होंने प्रसिद्ध कृष्‍णा के ओवर की महज शुरुआती तीन बॉल ही मैच जीतने के लिए इस्‍तेमाल की. छक्‍को की हैट्रिक लगाकर मिलर ने राजस्‍थान को आखिरी ओवर में संघर्ष करने का भी कोई मौका नहीं दिया.

डेविड मिलर एक ऐसा बल्‍लेबाज है जो विरोधी टीम में डर पैदा करने के लिए जाना जाता है. वो किसी टाइम बम से कम नहीं हैं. दुख की बात यह है कि हर बार वो ऐसा नहीं कर पाते हैं. दूसरे शब्‍दों में कहें तो मिलर एक ऐसा बल्‍लेबाज है जो विरोधी गेंदबाजों के लिए किसी हत्‍यारे से कम नहीं है. इस सीजन वो 15 मैचों में 449 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका औसत 64.14 का है जबकि 94 रन की पारी सहित वो दो अर्धशतक इस सीजन में जड़ चुके हैं.

अगर दो ऐसे बल्‍लेबाजों की बात करें जो इस सीजन गुजरात के लिए सबसे कीमत वसूल करने वाले रहे तो उसमें टॉप ऑर्डर में रिद्धिमान साहा और निचले क्रम में डेविड मिलर हैं. हालांकि बुधवार को साहा बल्‍ले से कमाल दिखा पाने में विफल रहे लेकिन मिलर ने पांच छक्‍कों और तीन चौकों की मदद से 38 गेंदों पर 68 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनका स्‍ट्राइकरेट करीब 179 का रहा.

TRENDING NOW