×

IPL 2022- Rashid Khan: अजेय दिमाग वाला अद्वितीय गेंदबाज

इस सीजन राशिद खान ने IPL के शुरुआती 6 मैचों में अब तक कुल 6 ही विकेट अपने नाम किए हैं. लेकिन उनकी इकॉनमी टूर्नामेंट के टॉप 20 गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 19, 2022 12:04 PM IST

राशिद खान उन क्रिकेटरों में शुमार नहीं हैं, जिनकी अनदेखी कर दी जाए या भुला दिया जाए. लेग स्पिनर बॉलिंग की उनकी कला विश्व फ्रैंचाइजी क्रिकेट में रणनीतिक मीटिंगों में हमेशा ही गंभीर चर्चा का विषय रहती है. राष्ट्रीय टीमों के कोच और कप्तान के लिए भी उनकी बॉलिंग चिंता होती है. जब वह बॉलिंग करते हैं तो सभी के सभी चीजों पर पैनी नजर रखते हैं, उन्हें खेलने वाले बल्लेबाज भी चौकन्ने रहते हैं. जब वह बैटिंग करते हैं तब विरोधी टीमों के लिए यह भी चिंता का कारण होता है. कुछ लोग नेतृत्व आने के बाद जमकर निखरते हैं, और राशिद को भी IPL 2022 में जब पहली बार यह भूमिका मिली, वह शानदार ढंग से उभरकर सामने आए, हैरानी की बात है कि वह इस बार अपनी क्रिकेट बॉल से ज्यादा अपनी बैटिंग में निखरकर सामने आए.

रविवार को गुजरात टाइटन्स (GT) का  चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ खेला गया मैच वैसे तो बिना कोई शक डेविड मिलर (David Miller) का शो था, लेकिन राशिद खान यहां हार्दिक पांड्या की जगह कार्यवाहक कप्तान की भूमिका में थे, राशिद ने यहां 21 बॉल में 40 रन बनाकर मैच का अंतर बताने लायक काम बखूबी किया. उनकी बैटिंग से पहले सीएसके यहां अपनी दूसरी जीत की उम्मीदें बांधने लगी थी.

उन्होंने बैटिंग पर आते ही साफ कर दिया कि विरोधी टीमों के गेंदबाजों को मैच के किसी भी मोड़ पर कोई राहत नहीं मिलेगी और वे भी राशिद को बॉलिंग कर खुश नहीं थे. दूसरे छोर से डेविड मिलर भी आग उगल रहे थे.

जब तक राशिद खान क्रीज पर थे. वह उतनी ही अच्छी बैटिंग कर रहे थे, जितनी कि उनकी टीम के साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी डेविड मिलर. वे शॉट पर शॉट खेल रहे थे. उन्होंने क्रिस जॉर्डन के एक ओवर की खूब पिटाई कर दी और इस ओवर ने मैच का निर्णायक मोड़ भी तय कर दिया.

करीब 6 ओवर में 70 रन बड़ा ही आवस्तविक लगता है, और चेन्नई सुपर किंग्स कभी इससे बाहर ही नहीं निकल पाया. यह उस खिलाड़ी के द्वारा हो रहा था, जिसे उसकी बॉलिंग के लिए ज्यादा पहचाना जाता है. उन्हें सीएसके के खिलाफ कोई विकेट तो नहीं मिला लेकिन उन्होंने 4 ओवर में 29 रन ही खर्च किए, जो टी20 क्रिकेट में हमेशा ही स्वीकार्य होगा.

राशिद खान गुजरात टाइटन्स का हिस्सा हैं, जो इस समय अपने पर्पल पैच से गुजर रही है, लेकिन IPL 2022 एक लंबा टूर्नामेंट है, तो ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि उनकी योजनाएं आगे भी कारगर दिखाई दें, ताकि वह टूर्नामेंट में किसी भी समय पर अंकतालिका में टॉप पर दिखाई दें.

TRENDING NOW

इस सीजन राशिद खान से अब तक खेले 6 मैचों में सिर्फ 6 ही विकेट अपने नाम किए हैं. इनमें से तीन विकेट तो उन्हें एक ही मैच में मिले थे. हालांकि उनकी इकॉनमी 6.66 टूर्नामेंट के टॉप 20 गेंदबाजों में सबसे बेहतर है. ऐसे में उनके कोच उन्हें लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं होंगे. इसके अलावा वह टीम में अपनी बैटिंग से भी योगदान देकर टीम को किसी भी परिस्थिति से जीत की ओर ले जाने में सक्षम हैं.