×

लक्ष्‍मीपति बालाजी को भायी ड्वेन ब्रावो की डेथ ओवर गेंदबाजी, इसी के चलते बने IPL के बादशाह

ड्वेन ब्रावो को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने 4.40 करोड़ रुपये खर्च कर फ्रेंचाइजी के साथ जोड़ा है. वो चेन्‍नई को चार आईपीएल खिताब जिताने में अहम भूमिका निभा चुके हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Updated on - April 2, 2022 1:51 PM IST

आईपीएल (IPL 2022) में शुक्रवार को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (Chennai Super Kings) के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया. ब्रावो आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्‍होंने लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) के 170 आईपीएल विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए यह उपलब्धि हांसिल की. सीएसके के कोच लक्ष्‍मीपति बालाजी (Laxmipati Balaji) का मानना है कि ब्रावो की आक्रामक शैली के चलते ही वो इस शानदार मुकाम तक पहुंच पाए हैं. इस प्रदर्शन के बावजूद भी सीएसके को पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स से छह विकेट से शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी.

बाजाजी ने कहा, “ब्रावो का स्वभाव ही आईपीएल में उनकी सफलता की कुंजी है. ब्रावो का स्वभाव कुछ ऐसा है जिसकी मैं वास्तव में प्रशंसा करता हूं. जिस तरह से उन्होंने समय के साथ महत्वपूर्ण मौकों पर प्रदर्शन किया है और वह शीर्ष पर आने में सक्षम है. एक गेंदबाज के रूप में यह आसान नहीं है. हमने पूर्व में लसिथ मलिंगा जैसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को भी देखा है.”

TRENDING NOW

बता दें कि दो करोड़ रुपये के बेस प्राइज वाले ड्वेन ब्रावो को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने चार करोड़ 40 लाख रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्‍सा बनाया था. ब्रावो लंबे समय से चेन्‍नई फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हुए हैं. एक ऑलराउंउर के रूप में गेंद के साथ-साथ बल्‍ले से भी चेन्‍नई की टीम में अहम भूमिका निभाते हैं. डेर्थ ओवर में गेंदबाजी उनकी विशेषता है. खासबात यह है कि ब्रावो डेथ ओवर में बड़े शॉट लगाने के लिए भी जाने जाते हैं.