×

दीपक हुड्डा को फिर मिला वडोदरा से खेलने का ऑफर, क्रुणाल से झगड़े के बाद छोड़ा था BCA का साथ

दीपक हुड्डा का आरोप था कि क्रुणाल पांड्या ने उनके साथ गाली गलोच की थी. इस सीजन वो राजस्‍थान के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए नजर आए थे.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 24, 2022 9:47 AM IST

क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) से विवाद के बाद वडोदरा की टीम को छोड़कर गए दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को अब वापसी के न्‍यौते आने लगे हैं. इंडियन एक्‍सप्रेस अखबार की खबर के मुताबिक वडोदरा क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने दीपक को टीम में वापसी के लिए संपर्क किया है. दीपक ने अपने घरेलू क्रिकेट का पूरा कार्यकाल वडोदरा के लिए खेलकर ही बिताया है लेकिन बीते साल क्रुणाल से विवाद के बाद उन्‍होंने राजस्‍थान का हाथ थाम लिया था.

‘अब दीपक को लेना है निर्णय’

क्रुणाल और दीपक मौजूदा आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए एक साथ खेल रहे हैं. यही वजह है कि अब बीसीए चाहता है कि उनका यह पूर्व क्रिकेटर वापस टीम के साथ जुड़ जाए. एक अधिकारी ने अखबार से कहा, “जो हुआ वो हो चुका है. हम दीपक को मनाने का प्रयास कर रहे हैं कि वो वापस आकर वडोदरा के लिए खेले. उन्‍होंने क्रुणाल के साथ समझौता भी कर लिया है. अब कोई ऐसा कारण नहीं बचा है जिसकी वजह से वापस नहीं आएंगे. हम पहले ही अपनी दिलचस्‍पी दिखा चुके हैं. अब दीपक को फैसला लेना है. हम उम्‍मीद करते हैं कि वो मान जाएंगे.”

‘क्रुणाल पर लगाया था गालियां देने का आरोप’

साल 2021 में सैय्यद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी के दौरान कुणाल पांड्या वडोदरा की टीम के कप्‍तान थे जबकि दीपक उपकप्‍तान की भूमिका में थे. टूर्नामेंट से ठीक पहले दोनों क्रिकेटर्स के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और वो गाली गजोच में बदल गया. इसके बाद दीपक टूर्नामेंट छोड़कर चले गए. इस तरह अहम मुकाबले से पहले बायो-बबल छोड़ने पर बीसीए ने दीपक हुड्डा पर एक सीजन का बैन भी लगा दिया था.

‘क्रुणाल मेरा भाई जैसा है’

TRENDING NOW

हुड्डा ने आईपीएल के दौरान दैनिक जागरण से बातचीत के दौरान कहा, “क्रुणाल पांड्या मेरे भाई की तरह है और भाईयों झगड़े होते रहते हैं. हम एक लक्ष्‍य के साथ खेल रहे हैं और वो है लखनऊ सुपर जायंट्स को जिताना.”