×

IPL 2022- PBKS vs CSK- चेन्नई के काम नहीं आई अंबाती रायुडू की तेज-तर्रार फिफ्टी, पंजाब की चौथी जीत

पंजाब किंग्स ने शिखर धवन नाबाद 88 रन की बदौलत 187 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. चेन्नई की टीम यहां 11 रन से हार गई.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 25, 2022 11:44 PM IST

IPL 2022- PBKS vs CSK Match Report And Highlights: अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) की 39 गेंदों पर 78 रन की तेज-तर्रार फिफ्पटी के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पंजाब के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर पाई. पंजाब ने (Shikhar Dhawan) शिखर धवन (88) की बेहतरीन फिफ्टी की बदौलत सीएसके के सामने 188 रन का टारगेट दिया था. सीएसके को अंतिम 2 ओवर में 35 रन की दरकार थी लेकिन (Arshdeep Singh) अर्शदीप सिंह ने 19वां ओवर फेंककर सिर्फ 8 रन खर्च कर पंजाब को मौका दे दिया. अंत में सीएसके को 11 रन से सीजन की अपनी छठी हार का सामना करना पड़ा

एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आखिरी ओवर में एक छ्क्का जड़कर मैच को रोमांचक जरूर बनाया. लेकिन वह 12 रन बनाकर आउट हो गए और चेन्नई की रही सही उम्मीदें भी यहां खत्म हो गईं. 188 रन का पीछा करने उतरी सीएसके की शुरुआत बेहद खराब रही. उसने पावर प्ले में सिर्फ 32 रन जोड़कर 2 विकेट गंवाए. 40 के कुल स्कोर पर शिवम दुबे (Shivam Dube) भी बोल्ड हो गए.

रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) चौथे विकेट के रूप में 30 रन बनाकर आउट हुए. यहां से अंबाती रायुडू ने मोर्चा संभालने की शानदार कोशिश की और उन्होंने 39 गेंदों में 6 छक्कों और 7 चौकों की बदौलत शानदार 78 रन बनाए. लेकिन रबाडा ने उन्हें बोल्ड कर मैच में किंग्स को मौका दे दिया.

पंजाब के लिए कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) और ऋषि धवन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा संदीप शर्मा और अर्शदीप सिंह को भी एक-एक विकेट अपने नाम किया. पंजाब की यह इस सीजन चौथी जीत है और वह अंक तालिका में अब छठे स्थान पर पहुंच गई है.

इससे पहले पंजाब की टीम को यहां टॉस हारकर पहले बैटिंग का न्योता मिला था. यहां अपना 200वां आईपीएल मैच खेल रहे शिखर धवन की 88 रन की नाबाद पारी और दूसरे विकेट के लिए भानुका राजपक्षे (42) के साथ 110 रन की साझेदारी के दम पर पंजाब किंग्स ने चार विकेट पर 187 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.

TRENDING NOW

धवन ने 59 गेंद की नाबाद पारी में 2 छक्के और 9 चौके लगाए. लियाम लिविंगस्टोन ने सात गेंद में 19 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल धवन का अच्छा साथ दिया, जिससे पंजाब ने आखिरी पांच ओवरों में 64 रन जुटाए. चेन्नई के लिए ड्वेन ब्रावो ने चार ओवर में 42 रन देकर दो विकेट लिए जबकि महेश तीक्षणा ने 32 रन देकर एक विकेट चटकाया.