×

IPL 2022: पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत का जोर लगाएगा राजस्थान रॉयल्स, पिछले 2 मैचों में मिली है हार

राजस्थान रॉयल्स को पिछले दो मैचों में लगातार हार मिली है. वह मुंबई इंडियन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स से हार गई. अब पंजाब के खिलाफ वह वापस जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 6, 2022 4:34 PM IST

पिछले लगातार दो मैचों में हार का सामना करने वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम अब शनिवार को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ उतरेगी तो वह जीत का जोर लगाएगी. पिछले दोनों मैचों में जोस बटलर के बल्ले का रंग कुछ फीका दिखा, तो रॉयल्स की बल्लेबाजी कमजोर दिखने लगी है. रॉयल्स की टीम एक समय शीर्ष स्थान के लिए गुजरात टाइटन्स (GT) को कड़ी टक्कर दे रही थी लेकिन हाल में उसका प्रदर्शन गड़बड़ा गया. उसे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियन्स (MI) से हार झेलने के बाद अब पंजाब का सामना करेगा.

दूसरी तरफ पंजाब अंकतालिका में शीर्ष पर चल रहे गुजरात पर 8 विकेट की जीत से उत्साह से भरा है. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की अगुवाई वाली टीम प्लेऑफ की अपनी उम्मीदें बनाए रखने के लिए अपना विजय अभियान जारी रखना चाहेगी.

राजस्थान अभी अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है और इसका मुख्य श्रेय जोस बटलर (Jos Buttler) को जाता है, जिन्होंने अब तक वर्तमान टूर्नामेंट में सर्वाधिक 588 रन बनाए हैं. मुंबई के खिलाफ अकेले उन्होंने ही जिम्मा संभाला था, जबकि कोलकाता के खिलाफ वह नाकाम रहे. राजस्थान यह दोनों मैच हार गया था.

शीर्ष क्रम के दो अन्य बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल और कप्तान संजू सैमसन टुकड़ों में ही अच्छा प्रदर्शन कर पाए हैं. इन दोनों को अधिक जिम्मेदारी लेने की जरूरत है. टीम नंबर चार पर भिन्न खिलाड़ियों को आजमाती रही है और यदि शिमरोन हेटमायर को इस स्थान पर उतारा जाता है तो उसके चोटी के चार बल्लेबाज किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं.

राजस्थान को पहले बल्लेबाजी करने की स्थिति में बड़ा स्कोर बनाने की जरूरत है क्योंकि उसे चार में से तीन हार तब मिली जब उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर नहीं बनाया. राजस्थान का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है लेकिन पिछले दो मैचों में उसके गेंदबाज 158 और 152 रन के स्कोर का बचाव नहीं कर पाए थे. यह निश्चित तौर पर कम स्कोर था क्योंकि अभी टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन और प्रसिद्ध कृष्णा ने प्रभावशाली गेंदबाजी की है.

पंजाब के बल्लेबाजों के लिये रॉयल्स की गेंदबाजी का सामना करना आसान नहीं होगा. पंजाब की बल्लेबाजी में निरंतरता का अभाव है. शिखर धवन अभी टीम के सबसे सफल बल्लेबाज हैं. लियाम लिविंगस्टोन और भानुका राजपक्षे ने भी बीच बीच में अच्छी बल्लेबाजी की है लेकिन उन्हें मिलकर अच्छा खेल दिखाना होगा.

TRENDING NOW

जॉनी बेयरस्टॉ अभी अपनी ख्याति के अनुरूप विस्फोटक बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं, जबकि अग्रवाल का बल्ला भी नहीं चल पा रहा है जो टीम के लिये चिंता का विषय है. पिछले मैच में पंजाब के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करके गुजरात को 150 रन से कम स्कोर पर रोक दिया था. कगिसो रबाडा ने पिछले दो मैचों में 4-4 विकेट लेकर फॉर्म में वापसी की.