×

राजस्थान की जीत के साथ Mumbai Indians प्लेऑफ की रेस से बाहर

IPL 2022, PBKS vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स पर 6 विकेट से जीत हासिल की, जिसके साथ मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 7, 2022 10:19 PM IST

Indian Premier League 2022, Punjab Kings vs Rajasthan Royals: एक तरफ पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज कर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का खेमा खुशी से झूम रहा है, तो वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम में निराशा दिखाई दे रही है. सीजन के 52वें मैच में राजस्थान की जीत के साथ मुंबई अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. यहां से मुंबई के पास किसी भी तरह का मौका शेष नहीं रह गया है.

राजस्थान की टीम 11 में से 7 मैच अपने नाम कर चुकी है. फ्रेंचाइजी इस वक्त अंकतालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है. वहीं मुंबई इंडियंस ने 10 में से सिर्फ 2 मैच अपने नाम किए हैं. अब यह टीम शेष चारों मैच अपने नाम भी करती है, तो भी उसके पास 12 अंक ही होंगे.

टीम मैच जीत हार टाई बेनतीजा प्वाइंट्स नेट रनरेट
गुजरात टाइटंस 11 8 3 0 0 16 +0.120
लखनऊ सुपर जायंट्स 10 7 3 0 0 14 +0.397
राजस्थान रॉयल्स 11 7 4 0 0 14 +0.326
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 11 6 5 0 0 12 -0.444
दिल्ली कैपिटल्स 10 5 5 0 0 10 +0.641
सनराइजर्स हैदराबाद 10 5 5 0 0 10 +0.325
पंजाब किंग्स 11 5 6 0 0 10 -0.231
केकेआर 10 4 6 0 0 8 +0.060
चेन्नई सुपर किंग्स 10 3 7 0 0 6 -0.431
मुंबई इंडियंस 10 2 8 0 0 4 -0.725

राजस्थान ने 2 गेंदें शेष रहते जीता मैच

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium, Mumbai) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने 5 विकेट खोकर 189 रन बनाए. पंजाब की तरफ से जॉनी बेयरस्टो ने 56 रन की पारी खेली, जबकि जितेश शर्मा ने नाबाद 38 रन बनाए. विपक्षी टीम की ओर से युजवेंद्र चहल ने 3, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा और अश्विन ने 1-1 विकेट झटके.

TRENDING NOW

इसके जवाब में राजस्थान ने 2 गेंदें शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया. राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने सर्वाधिक 68 रन बनाए, जबकि शिमरोन हेटमायर ने 16 बॉल में नाबाद 31 रन बनाए. विपक्षी टीम की ओर से अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट अपने नाम किए.