×

Umran Malik के एक ही ओवर में मिले 4 विकेट, SRH ने लगाया 'जीत का चौका'

IPL 2022, PBKS vs SRH: हैदराबाद ने आईपीएल-2022 में जीत का चौका लगाया है. इस टीम ने अब तक 6 में से चार मैच अपने नाम कर लिए हैं. हैदराबाद की जीत में उमरान मलिक का बड़ा योगदान रहा.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 17, 2022 7:28 PM IST

Indian Premier League 2022, Punjab Kings vs Sunrisers Hyderabad: सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच 17 अप्रैल को सीजन का 28वां मैच खेला गया, जिसमें हैदराबाद ने 7 विकेट से जीत हासिल की. गुजरात की तरफ से उमरान मलिक (Umran Malik) ने 28 रन देकर 4 विकेट झटके. उमरान ने पंजाब की पारी का 20वां ओवर फेंका, जिसमें एक ही रन नहीं दिया. इस ओवर में पंजाब ने अपने चार विकेट (0, W, 0, W, W, W) गंवा दिए. हालांकि उमरान मलिक हैट्रिक चूक गए.

पंजाब की टीम 151 रन पर ऑलआउट

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब पारी की अंतिम गेंद पर ऑलआउट हुई. टीम ने 151 रन बनाए. पंजाब की शुरुआत खराब रही. टीम ने 48 के स्कोर तक 3 विकेट गंवा दिए. यहां से लियाम लिविंगस्टोन ने 33 गेंदों में 4 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 60 रन की पारी खेली.

उमरान मलिक ने झटके 4 विकेट

लिविंगस्टोन के अलावा शाहरुख खान ने 26, जबकि ओडेन स्मिथ ने 13 रन की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. पंजाब के आखिरी 4 बल्लेबाज अपना खाता नहीं खोल सके, जिसके पीछे उमरान मलिक का बड़ा योगदान रहा. हैदराबाद की तरफ से उमरान मलिक (Umran Malik) ने सर्वाधिक 4 शिकार किए. उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार को 3 सफलता हाथ लगी.

हैदराबाद की आसान जीत

इसके जवाब में हैदराबाद ने 18.5 ओवर में महज 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. हैदराबाद की तरफ से अभिषेक शर्मा ने 31 रन की पारी खेली. उनके अलावा राहुल त्रिपाठी ने 34 रन बनाए. टीम ने 77 के स्कोर तक 3 विकेट गंवा दिए थे, जहां से एडेन मार्करम और निकलस पूरन ने अटूट साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई.

एडेन मार्करम-निकलस पूरन ने खेली नाबाद पारी

TRENDING NOW

मार्करम ने 27 गेंदों में 41, जबकि पूरन ने 30 बॉल में 35 रन की नाबाद पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर से राहुल चाहर को 2, जबकि कगीसो रबाडा को 1 सफलता हाथ लगी.