×

चेन्‍नई पर जीत से Points Table में बैंगलोर की टॉप-4 में वापसी, जानें Orange-Purple Cap लिस्‍ट में हुए क्‍या बदलाव ?

महेंद्र सिंह धोनी की चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को बुधवार को बैंगलोर के खिलाफ मैच में सातवीं शिकस्‍त झेलनी पड़ी। सीएसके के लिए अब प्‍लेऑफ में जगह बनाना असंभव जैसा है.

IPL 2022 Points Table Orange-Purple Cap Holder List रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बुधवार को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ मुकाबले के दौरान 13 रन से करीबी जीत दर्ज की. इसके साथ ही फाफ डु प्‍लेसिस की टीम ने प्‍वाइंट्स टेबल पर बड़ी छलांग लगाते हुए नंबर-6 से चौथे स्‍थान पर जगह बना ली है. बैंगलोर के पास अब 11 मैचों के बाद छह जीत के साथ 12 अंक हो गए हैं. लीग स्‍तर के मुकाबले अब अंतिम स्‍तर की ओर आगे बढ़ रहे हैं. ऐसे में प्रत्‍येक टीम प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की करने के लिए अपनी स्थिति के मजबूत रखना चाहेगी. आरसीबी की जीत से हैदराबाद टॉप-4 से बाहर हो गई है. हालांकि केन विलियमसन की टीम ने अभी नौ मैच ही खेले हैं. ऐसे में उनके पास वापसी के लिए अतिरिक्‍त मौका है. उधर, चेन्‍नई को 10वां मैच खेलने के बाद सातवीं शिकस्‍त मिली. उनके लिए प्‍लेऑफ की संभावना लगभग समाप्‍त होती दिख रही हैं.

आईपीएल 2022 अंकतालिका (IPL 2022 Points Table)

नंबर. टीम कुल मैच जीते हारे बेनतीजा अंक नेट रन रेट
1 गुजरात टाइटन्स 10 8 2 0 16 +0.158
2 लखनऊ सुपर जायन्ट्स 10 7 3 0 14 +0.397
3 राजस्थान रॉयल्स 10 6 4 0 12 +0.340
4 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 11 6 5 0 12 -0.444
5 सनराइजर्स हैदराबाद 9 5 4 0 10 +0.471
6 पंजाब किंग्स 10 5 5 0 10 -0.229
7 दिल्ली कैपिटल्स 9 4 5 0 8 +0.587
8 कोलकाता नाइट राइडर्स 10 4 6 0 8 +0.060
9 चेन्नई सुपर किंग्स 10 3 7 0 6 -0.431
10 मुंबई इंडियंस 9 1 8 0 2 -0.836

 

आईपीएल 2022 ऑरेंज कैप (IPL 2022 Orange Cap)

बैंगलोर और चेन्‍नई के बीच मैच के बाद ऑरेंज कैप की टॉप-5 लिस्‍ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. जोस बटलर 588 रनों के साथ पहले स्‍थान पर बने हुए हैं. केएल राहुल 451 रनों के साथ दूसरे स्‍थान पर हैं जबकि शिखर धवन, अभिषेक शर्मा और श्रेयस अय्यर भी अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

 

लाड़ी मैच पारी नॉट आउट रन सर्वोच्च स्कोर औसत गेंद स्ट्राइक रेट शतक/अर्धशतक चौके/छक्के  
1 जॉस बटलर 10 10 2 588 116 65.33 390 150.76 3/3 50/36
2 केएल राहुल 10 10 2 451 103* 56.38 311 145.01 2/2 38/20
3 शिखर धवन 10 10 2 369 88* 46.13 296 124.66 0/3 38/9
4 अभिषेक शर्मा 9 9 0 324 75 36.00 241 134.43 0/2 36/9
5 श्रेयस अय्यर 10 10 1 324 85 36.00 243 133.33 0/2 33/8

 

आईपीएल 2022 पर्पल कैप (IPL 2022 Purple Cap)

पर्पल कैप लिस्‍ट के टॉप-5 में एक बदलाव है. वनिन्‍दू हसरंगा ने पांचवें स्‍थान पर अपनी जगह बना ली है. उमेश यादव को बाहर धकेलते हुए उन्‍होंने यह स्‍थान अपने नाम किया. युजवेंद्र चहल अब भी 19 विकेट के साथ पहले स्‍थान पर बने हुए हैं. जबकि 17 विकेट के साथ कुलदीप दूसरे स्‍थान पर हैं.

 

नंबर खिलाड़ी मैच पारी ओवर रन विकेट सर्वश्रेष्ठ औसत इकोनॉमी स्ट्राइक रेट चार विकेट/पांच विकेट
1 युजवेंद्र चहल 9 9 36 260 19 5/40 13.68 7.22 11.36 1/1
2 कुलदीप यादव 9 9 32.4 269 17 4/14 15.82 8.23 11.52 2/0
3 कगीसो रबाडा 9 9 33 273 17 4/33 16.05 8.27 11.64 2/0
4 टी नटराजन 9 9 35 303 17 3/10 17.82 8.65 12.35 0/0
5 वनिन्‍दू हसरंगा 11 11 37 304 16 4/20 19.00 8.21 13.87 1/0

 

trending this week