×

पंजाब किंग्‍स ने इंग्लिश क्रिकेटर को बनाया पावर हिटिंग कोच, 'टी20 में अब बल्‍लेबाजी कोच की जरूरत नहीं'

आईपीएल ऑक्‍शन के दौरान ऐसे क्रिकेटर्स को तरजीह दी जाती रही है जो कम गेंदों का सामना कर तेजी से रन बनाते हैं. यही वजह है कि अब फ्रेंचाइजीज पावर-हिटिंग नियुक्‍त कर रही हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 23, 2022 6:52 PM IST

आईपीएल (IPL 2022) को पावर-हिटिंग (Power Hitting Coach) का खेल माना जाता है. टी20 फॉर्मेट में फैन्‍स से 200 से अधिक के लक्ष्‍य सेट होते और टूटते देखे हैं. यही वजह है कि इस खेल में विस्‍फोटक बल्‍लेबाजों की अहमियत काफी बढ़ गई है. पंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) ने इसी कड़ी में इंग्‍लैंड के प्रथम श्रेणी खिलाड़ी जूलियन वुड (Julian Wood) को अपनी टीम का पावर-हिटिंग कोच नियुक्‍त किया है. वुड की जिम्‍मेदारी पंजाब टीम में केवल तेजी से रन बनाने की शैली पर काम करने की होगी. क्रिकेट में बल्‍लेबाजी कोच की नियुक्‍त काफी आम है लेकिन पावर-हिटिंग कोच इस कड़ी में नया व्‍यवस्‍था है.

जूलियन वुड 12 साल पहले वो अमेरिकी बेसबॉल क्‍लब टैक्सास रेंजर्स के मुख्य कोच से हुई मुलाकात ने वुड का क्रिकेट के प्रति नजरिया बदल दिया . उस समय टी20 क्रिकेट शुरुआती दिनों में था जब वुड ने पावरहिटिंग की अहमियत पर फोकस किया . अब 2022 में आईपीएल की सारी टीमें तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाजों को महंगे दामों खरीद रहीं हैं .

वुड ने पीटीआई से कहा ,‘‘ अब समय आ गया है कि आम बल्लेबाजी कोच की बजाय विशेषज्ञ कोच लिये जाये जैसे कि मैं हूं. टीमों ने भी तय किया है कि यही आगे का रास्ता है. क्रिकेट हमेशा से काफी पारंपरिक खेल रहा है और इसमें बदलाव में समय लगता है. मैने पांच साल पहले कहा था कि टी20 क्रिकेट में हमें बल्लेबाजी कोचों की बजाय हिटिंग कोचों की जरूरत है. अब इसकी शुरूआत हुई है.’’

बेसबॉल से वुड ने सीखा कि शरीर से शक्ति का संचार कैसे किया जाता है. ‘‘ ज्ञान के अभाव में पूर्व खिलाड़ी और कोच समझते हैं कि पावर हिटिंग अपने हाथ ऊपर करके फ्रंट लेग पर खेलकर गेंद को सीमा के पार पहुंचाना भर है . लेकिन यह इससे कही अधिक है .’’

उन्होंने कहा ,‘‘यह सब कोण और संपर्क बिंदु की बात है . आपके फ्रंटफुट का कौन सा कोण बन रहा है . अगर आप गेंद के बहुत करीब हो तो खुलकर नहीं खेल सकोगे और बहुत दूर हो तो नियंत्रण छूट जायेगा .’’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि मुकम्मिल बल्लेबाजों के लिये इसमें जगह नहीं है . उन्होंने कहा ,‘‘ समस्या तब होती है जब बल्लेबाजी की आम पोजिशन से लप्पे मारने की कोशिश की जाती है . बल्लेबाजी की पोजिशन से बड़ा शॉट नहीं मार सकते और इसी तरह हिटिंग पोजिशन से बल्लेबाजी नहीं की जा सकती . इसकी जानकारी जरूरी है.’’