×

IPL 2022: अपने पहले कप्तान Shane Warne को श्रद्धांजलि देगा राजस्थान रॉयल्स

इस श्रद्धांजलि समारोह में शामिल होने के लिए शेन वॉर्न के परिवार को भी न्योता भेजा गया था और उनके भाई जेसन वॉर्न इस समारोह के लिए ऑस्ट्रेलिया से मुंबई पहुंचेंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 27, 2022 8:14 PM IST

आईपीएल के पहले विजेता कप्तान शेन वॉर्न (Shane Warne) को राजस्थान रॉयल्स एक खास अंदाज में श्रद्धांजलि देगा. लेग स्पिन के जादूगर शेन वॉर्न का मार्च के पहले सप्ताह में आकस्मिक निधन हो गया था, जिससे खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई. वॉर्न ने आईपीएल के पहले ही सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया था. वह दुनिया के महानतम क्रिकेटरों में शुमार थे, जिन्होंने न केवल आईपीएल को एक विचार के रूप में स्वीकार किया, बल्कि इसके सबसे बड़े समर्थक भी रहे थे.

साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले सीजन के दौरान ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड ने राजस्थान रॉयल्स को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने का नेतृत्व किया था. उसी स्थान पर मुंबई इंडियस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स मैच खेलेगी.

इस महत्वपूर्ण यादगार पल को लेकर फ्रेंचाइजी ने फैसला किया कि ‘वॉर्नी’ के जीवन और योगदान का जश्न मनाने के लिए इससे बेहतर दिन और स्थान नहीं हो सकता. यह सही है कि जिस स्टेडियम में वॉर्न ने आईपीएल ट्रॉफी जीती थी, वही क्रिकेट जगत उनके सम्मान और उनके जीवन का जश्न मनाने के लिए एक साथ इकट्ठा होगा.

फ्रैंचाइजी यह दोहराना चाहेगी कि यह शोक मनाने का नहीं, बल्कि महान व्यक्ति को याद करने का अवसर होगा और क्रिकेट में उनके कभी न खत्म होने वाले योगदान के साथ-साथ उनके शब्दों के माध्यम से दुनिया भर में हजारों लोगों के जीवन को प्रभावित करने के लिए उन्हें सलाम करने का अवसर होगा.

समारोह का नेतृत्व फ्रैंचाइजी द्वारा किया जाएगा और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स द्वारा समर्थित किया जाएगा और रॉयल्स उनके निरंतर समर्थन करने के लिए दोनों को धन्यवाद देना चाहेंगे.

वॉर्न के परिवार को एक विशेष निमंत्रण भी भेजा गया था और हमें खुशी है कि उनके भाई, जेसन वॉर्न, समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे. रॉयल्स ने 2008 के बैच में भी पहुंच बनाई है और उन सभी की सराहना कर रहे हैं, जिन्होंने अब तक के सबसे महान लेग स्पिनर के लिए अपनी श्रद्धांजलि भेजी है.

TRENDING NOW

(इनपुट: आईएएनएस)