×

रवींद्र जडेजा ने IPL से बाहर होने के बाद CSK को ट्विटर-इंस्‍टाग्राम पर किया अनफॉलो, CEO ने जारी किया बयान

रवींद्र जडेजा इस सीजन से पहले चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कप्‍तान बनाए गए थे. हालांकि वो फ्रेंचाइजी को जीत की पटरी पर आगे ले जा पाने में विफल रहे.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 11, 2022 10:44 PM IST

इस सीजन चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (Chennai Super Kings) की कमान संभाल चुके रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) आज आईपीएल (IPL 2022) के बाकी बचे मैचों से बाहर हो चुके हैं. आधिकारिक तौर पर यह बताया गया है कि जडेजा की चोट गंभीर है लेकिन न्‍यूज एजेंसी पीटीआई की मानें तो जड्डू के बाहर होने के पीछे उनका फ्रेंचाइजी के साथ विवाद है. भारत के इस ऑलराउंडर ने सीएसके को ट्विटर और इंस्‍टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया है. जिससे फ्रेंचाइजी और टीम के इस पूर्व कप्‍तान के बीच कलह की खबरों को बल मिलता दिख रहा है.

इस सीजन रवींद्र जडेजा ने सीएसके के लिए शुरुआती आठ मैचों में कप्‍तानी की लेकिन इस दौरान केवल दो ही मैचों में जीत मिली. महेंद्र सिंह धोनी ने भी नौवें मैच में टीम को जीत दिलाने के बाद साफ तौर पर जड्डू की विफलता का जिक्र किया था. धोनी का कहना था कि कोई जडेजा को चम्‍मच से फीड करके निर्णय लेना नहीं सिखा सकता. अंत में उन्‍हें ही टीम के हर एक छोटे निर्णय की जिम्‍मेदारी लेनी थी, जिसमें वो विफल रहे.

TRENDING NOW

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के सीईओ काशी विश्‍वनाथ ने हालांकि जडेजा के साथ विवाद की खबरों को दरकिनार किया है. उन्‍होंने कहा, ‘‘मुझे इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसी चीजों के बारे में कोई जानकारी नहीं है और इस बारे में मैं आपको अधिक कुछ नहीं बता पाऊंगा.’’