×

IPL 2022: Rishabh Pant को रवि शास्त्री ने दी सलाह- बोले- बॉलर की परवाह छोड़ आंद्रे रसल की तरह खेलो

भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को बेखौफ होकर बैटिंग करने की सलाह दी है. उन्होंने पंत को आंद्रे रसल के अंदाज में बैटिंग करने की सलाह दी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 10, 2022 4:57 PM IST

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) इस बार बल्ले से भी कमजोर नजर आ रहे हैं. इस सीजन उनके नाम एक भी फिफ्टी नहीं हैं. वह इस सीजन 10 पारियों में सिर्फ 281 रन ही बना पाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 44 रन है. इस बीच उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) इस बार प्लेऑफ की दौड़ में भी फंसी हुई नजर आ रही है. उसे अब अपने आखिरी तीन लीग मैचों में हर हाल में जीत दर्ज करनी है. तभी उसके पास यहां पहुंचने का मौका होगा. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने पंत को बेखौफ होकर बैटिंग की सलाह दी है.

शास्त्री ने कहा कि रिषभ पंत को टी20 फॉर्मेट में आंद्रे रसल की शैली में बैटिंग करनी चाहिए. एक बार लय में आने के बाद उन्हें अपना स्टाइल बदलना नहीं चाहिए. इसी की बदौलत वह अपनी टीम को अधिक मैच जिता पाएंगे. पंत ने इस सीजन 152.71 के स्ट्राइक रेट से 281 रन बनाए हैं, लेकिन वह अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे हैं. इस 24 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने आक्रामक तेवरों की झलक तो दिखाई है लेकिन वह अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका नहीं निभा पाएं हैं.

शास्त्री ने ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ से कहा, ‘मुझे लगता है कि एक बार जब वह प्रवाह में आ जाता है तो उसे उसमें बदलाव नहीं करना चाहिए. उसे खेल के इस प्रारूप में रसेल की शैली में बल्लेबाजी करनी चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘आपकी निगाहें जम जाती हैं, आप अच्छी तरह से शॉट मार रहे हो तो ज्यादा मत सोचो. यह मायने नहीं रखता कि गेंदबाज कौन है, यदि आपको करारा शॉट लगाना है तो लगाओ. कौन जानता है कि ऐसा करने से आप लोगों की अपेक्षा से अधिक मैच जितवा सकते हो.’

शास्त्री का मानना है टी20 क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक रसेल को उनका स्पष्ट रवैया अन्य बल्लेबाजों से अलग करता है. ऐसा रवैया पंत के लिए कारगर साबित होगा, जो आक्रामक पारी खेलने में सक्षम हैं.

उन्होंने कहा, ‘रसल का रवैया अपने खेल को लेकर स्पष्ट है. जब वह लय में होता है तो उसे रोकना मुश्किल होता है. कोई उसे नहीं रोक सकता. उसके दिमाग में तब कोई नकारात्मक विचार नहीं आता है.’

शास्त्री ने कहा, ‘रिषभ भी इस तरह से बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं और मुझे लगता कि वह इस तरह से सोचता है क्योंकि आप टी20 क्रिकेट में उससे कुछ विशेष पारियां देखोगे.’ उन्होंने कहा, ‘वह अच्छी शुरुआत करता है और फिर इस अंदाज में आउट होता है जो उसे पसंद नहीं है. मेरा मानना है कि जब वह प्रवाह में होता है तो उसे उसमें बदलाव नहीं करना चाहिए.’

TRENDING NOW

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने कहा कि पंत जब बेखौफ होकर विरोधी गेंदबाजों पर हावी होकर खेलते हैं तो तब अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है. विटोरी ने कहा, ‘रिषभ पंत जब बेखौफ होकर खेलता है तो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है. जब वह विरोधी टीम पर हावी होकर खेलता है तो हमने उसे कई सर्वश्रेष्ठ पारियां खेलते हुए देखा है.’