×

युजवेंद्र चहल बने IPL इतिहास में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय, नंबर-1 पर यह विदेशी गेंदबाज

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच के दौरान रविवार रात को चार विकेट हॉल अपने नाम किया. इसके साथ ही उन्‍होंने पर्पल कैप (Purple Cap) पर भी कब्‍जा जमा लिया है. युजी ने एक बड़ा कीर्तिमान भी इस मैच अपने नाम किया. वो आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 150...

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 11, 2022 4:43 PM IST

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच के दौरान रविवार रात को चार विकेट हॉल अपने नाम किया. इसके साथ ही उन्‍होंने पर्पल कैप (Purple Cap) पर भी कब्‍जा जमा लिया है. युजी ने एक बड़ा कीर्तिमान भी इस मैच अपने नाम किया. वो आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय बन गए हैं. इस मामले में चहल ने स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) को पीछे छोड़ दिया है. युजवेंद्र चहल ने रविवार को अपने 118वें मैच में 150 आईपीएल विकेट पूरे किए. इससे पहले अमित मिश्रा ने ऐसा करने के लिए 140 मैच खेले थे. पीयूष चावला ने 156 और हरभजन सिंह ने 159 आईपीएल मैचों में डेढ़सो विकेट लिए थे.

आईपीएल में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय

  1. युजवेंद्र चहल – 118 मैच
  2. अमित मिश्रा – 140 मैच
  3. पीयूष चावला – 156 मैच
  4. हरभजन सिंह – 159 मैच

आईपीएल में सबसे तेज 150 लेने वाले खिलाड़ी की बात की जाए तो इस मामले में चहल दूसरे स्‍थान पर हैं. श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने सबसे तेज 105 मैचों में अपने डेढ़सो विकेट पूरे किए थे. नंबर-5 पर डीजे ब्रावो हैं जिन्‍होंने 137 मैचों में गेंदबाजी कर ऐसा किया था.

आईपीएल में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज

TRENDING NOW

  1. लसिथ मलिंगा – 105 मैच
  2. युजवेंद्र चहल – 118 मैच
  3. ड्वेन ब्रावो – 137 मैच
  4. अमित मिश्रा – 140 मैच

लखनऊ के खिलाफ मैच में युजवेंद्र चहल ने सबसे पहले सेट बल्‍लेबाज क्विंटन डी कॉक 39(32) को आउट किया. इसके बाद क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी और दुष्‍मंथा चमीरा उनके शिकार बने. इस सीजन अब उनके पास कुल 11 विकेट हो गए हैं. वो उमेश यादव को पीछे छोड़ते हुए पर्पल कैप पर कब्‍जा करने में सफल रहे.