×

शिखर धवन पंजाब किंग्स टीम की सहमालकिन प्रीति जिंटा के साथ जिम सेशन में हिस्सा लेते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने अपने इस खास जिम सेशन का एक वीडियो भी शेयर किया है.

शिखर धवन ने हाल ही में टीम की सहमालकिन प्रीति जिंटा के साथ जिम सेशन में हिस्सा लेते दिखाई दे रहे हैं. शिखर इस सीजन पंजाब के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Updated on - May 11, 2022 12:58 PM IST

पंजाब किंग्स (PBKS) के धांसू ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में धवन अपनी नई आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा के साथ जिम सेशन में दिखाई दे रहे हैं. दोनों ही खुद को फिट रखने के मकसद से जिम में टफ एक्सरसाइज करते दिखाई दे रहे हैं. शिखर के अलावा प्रीति जिंटा ने भी इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

क्रिकेट के अलावा अपने बिंदास अंदाज में नजर आने वाले शिखर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए भी मस्ती की है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘एक अच्छा जिम सेशन था लेकिन इसके साथ ही उन्होंने लाफ्टर वाले दो इमोजी शेयर करते हुए प्रीति जिंटा को भी टैग किया है.’ धवन ने इस वीडियो शेयर करते हुए इसके बैकग्राउंड में ‘छोटी बच्ची हो क्या!’ का डायलॉग भी मिक्स किया है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

इस बीच आईपीएल में पंजाब किंग्स और शिखर धवन के खेल की बात करें तो अब तक 11 मैच खेलकर सिर्फ 5 में जीत दर्ज करने वाली पंजाब की स्थित प्लेऑफ की दौड़ के लिए अगर-मगर में फंसी हुई है. अंक तालिका में 10 अंकों के साथ 8वें पायदान पर खड़ी पंजाब के लीग स्टेड में अभी 3 मैच बाकी हैं और अगर वह तीनों मैच जीत लेती है और उसे रनरेट के लिहाज से कुछ किस्मत का साथ मिल जाता है तो वह प्लेऑफ में दस्तक दे सकती है. हालांकि फिलहाल यह मुश्किल नजर आता है.

TRENDING NOW

इस बीच टूर्नामेंट में शिखर धवन के प्रदर्शन की बात करें तो उनके लिए यह सीजन शानदार रहा है और वह अपनी टीम के लिए इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. धवन ने अब तक 11 पारियों में कुल 381 रन बनाए हैं, जिसमें तीन फिफ्टी भी शामिल हैं.