×

मंयक की कप्‍तानी में खेलने को तैयार शिखर धवन, 'ये मेरे करियर के लिए काफी अच्‍छा'

केएल राहुल द्वारा फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ने के बाद पंजा किंग्‍स फ्रेंचाइजी की तरफ से मयंक अग्रवाल को नेतृत्‍व की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 17, 2022 12:11 PM IST

आगामी आईपीएल (IPL 2022) सीजन के दौरान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पंजाब किंग्‍स के लिए बल्‍लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. पंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) ने उन्‍हें दिल्‍ली कैपिटल्‍स से कड़ी टक्‍कर के बाद 8.25 करोड़ रुपये खर्च कर टीम के साथ जोड़ा है. केएल राहुल (KL Rahul) द्वारा फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ने के बाद अब मयंक को यह जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. मयंक के नेतृत्‍व में सीनियर बल्‍लेबाज धवन ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे. धवन ने नई फ्रेंचाइजी में अपनी भूमिका को लेकर बात की.

TRENDING NOW

न्‍यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा, “मैं काफी सकारात्‍मक हूं. मयंक अग्रवाल के नेतृत्‍व में खेलना मेरे लिए काफी अच्‍छा है. हमारे पास काफी मजबूत टीम है. सभी युवा काफी अच्‍छे और प्रतिभावान हैं. मुझे उम्‍मीद है कि इस बार हम कुछ अच्‍छा और बड़ा कर पाएंगे. अगर मुझे मयंक के साथ ओपनिंग करने का मौका मिलता है तो ये मेरे लिए अच्‍छा होगा क्‍योंकि ये एक बड़ी जिम्‍मेदारी होने वाली है और मैं इसका सामना करने के लिए तैयार हूं.”