×

बेटे के जन्‍म के बाद भारत लौटे शिमरोन हेटमायर, इस मैच से करेंगे राजस्‍थान टीम में वापसी

राजस्‍थान की टीम ने रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को मात देकर प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की करने को लेकर एक और कदम आगे बढ़ाया.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 16, 2022 4:20 PM IST

प्‍लेऑफ में पहुंचने के बेहद करीब पहुंच चुकी राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) फ्रेंचाइजी के लिए एक अच्‍छी खबर आई है. बाएं हाथ के बल्‍लेबाज शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) वापस भारत लौट आए हैं और वो फ्रेंचाइजी का हिस्‍सा भी बनने वाले हैं. राजस्‍थान की टीम अपने 13 मुकाबले खेल चुकी है. बताया जा रहा है कि अंतिम लीग मैच में हेटमायर की प्‍लेइंग इलेवन में वापसी हो जाएगी. हेटमायर पत्‍नी की प्रेग्‍नेंसी के चलते आईपीएल के बीच में वेस्‍टइंडीज लौट गए थे. 20 मई को राजस्‍थान को चेन्‍नई के खिलाफ खेलना है, जिसमें हेटमायर का खेलना तय माना जा रहा है।

बेटे के जन्‍म के बाद हेटमायर वापस राजस्‍थान रॉयल्‍स का हिस्‍सा बनने के लिए लौट गए. राजस्‍थान की टीम ने इस साल मेगा-ऑक्‍शन के दौरान हेटमायर को 8.5 करोड़ रुपये खर्च कर टीम का हिस्‍सा बनाया था. इस बल्‍लेबाज ने भी फ्रेंचाइजी को निराश नहीं किया. उन्होंने मौजूदा सीजन में अब तक 11 मैचों में 166.29 की स्ट्राइक रेट और 72.75 के औसत से 291 रन बनाये हैं.

हेटमायर ने बीते एक सप्‍ताह के दौरान राजस्‍थान रॉयल्‍स के दो मैचों को मिस किया. उनके पीछे से संजू सैमसन की कप्‍तानी वाली टीम ने दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना किया है. राजस्‍थान का प्‍लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है. ऐसे में हेटमायर जैसे बिग हिटर का जुड़ना फ्रेंचाइजी के लिए अच्‍छी खबर है.

TRENDING NOW

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, “हेटमायर वापस लौट आएं हैं और अभी क्‍वारंटीन पूरा कर रहे हैं.’’ रॉयल्स अभी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. उसने लखनऊ को 24 रन से हराकर शीर्ष दो में जगह बनायी. लीग चरण में उसका अंतिम मैच शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा.