×

IPL 2022: पिछले सीजन वेंकटेश अय्यर मिले, इस बार मिलेगा भविष्‍य का कप्‍तान, शास्‍त्री को इन क्रिकेटर्स से उम्‍मीद

रवि शास्‍त्री इस सीजन के दौरान आईपीएल में कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे. टीम इंडिया का कोच होने के कारण वो लंबे समय से कमेंट्री से दूर थे.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 22, 2022 9:28 PM IST

पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बीसीसीआई की उस नीति पर सवाल उठाए जिसके तहत वो भारतीय टीम में प्रमुख जिम्‍मेदारी उठाते हुए आईपीएल में कमेंट्री नहीं कर पाए। इस सीजन में शास्‍त्री टीम इंडिया की जिम्‍मेदारियों से मुक्‍त होने के कारण कमेंट्री कर सकेंगे। शास्‍त्री ने कहा जीवन में मैंने पहले 11 साल तक कमेंट्री की थी लेकिन हितों के कारण के कारण बाद में मुझे कमेंट्री से रोका गया. सुरेश रैना के बारे में पूछे जाने पर, जो उनके साथ आईपीएल (IPL 2022) कमेंट्री करने के लिए तैयार हैं, शास्त्री ने कहा, “आप उन्हें मिस्टर आईपीएल कहते हैं, मैं असहमत नहीं हो सकता. उन्होंने आईपीएल को आगे बढ़ाया है, एक मैच को मिस किए बिना पूरे सीजन को खेलना अदूभुत है. यह अपने आप में असली बड़ी तारीफ है. वह प्रतियोगिता के इतिहास में सबसे ज्यादा स्कोर करने वालों में से एक है.”

शास्त्री के साथ, रैना टूर्नामेंट के आगामी संस्करण के लिए स्टार स्पोर्ट्स के एलीट कमेंट्री पैनल का भी हिस्सा होंगे.

शास्त्री ने कहा कि आईपीएल कई खिलाड़ियों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य के कप्तान के रूप में खुद को खोजने का एक अवसर है.

रोहित एक अच्‍छे कप्‍तान

शास्त्री ने हालांकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तारीफ करते हुए कहा कि वह काफी अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन भारत यह देखेगा कि भविष्य में टीम की कप्तानी कौन करेगा.  “रोहित सफेद गेंद वाले क्रिकेट में एक उत्कृष्ट कप्तान हैं लेकिन मुझे लगता है कि इस आईपीएल भारत देख रहा होगा कि टीम भविष्य में किसे कप्तानी के तौर पर देखेगा, जैसे श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत या फिर केएल राहुल.

पिछले आईपीएल से वेंकटेश अय्यर मिले

TRENDING NOW

शास्त्री ने कहा कि आईपीएल के हर सीजन में कुछ खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई. “आईपीएल की खूबी यह है कि यह आपको चौंकाता रहता है. पिछले आईपीएल में हमने वेंकटेश अय्यर को देखा था, किसी ने उनके बारे में नहीं सुना था और जब तक यह खत्म हुआ तब तक वह भारतीय टीम में थे. इसलिए आप अप्रत्याशित की उम्मीद करते हैं.