×

IPL 2022: Punjab Kings को दबाव में बेहतर प्रदर्शन जरूरत, कप्तान Mayank Agarwal बोले- हमारे पास खिताब जीतने वाली टीम है

IPL 2022: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) आईपीएल-2022 में अपने अभियान की शुरुआत 27 मार्च से करेगी. पंजाब ने मयंक अग्रवा (Mayank Agarwal) को अपना कप्तान नियुक्त किया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 19, 2022 8:12 PM IST

IPL 2022: आईपीएल-2022 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) अपना पहला खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी. पंजाब ने इस सीजन अपना पहला मैच 27 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ खेलना है. पंजाब के मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को अपना नया कप्तान चुना है, जिनका मानना है कि टीम आईपीएल खिताब जीतने में सक्षम है. टीम के साथ चार सत्र रहने के बाद अग्रवाल को कप्तानी सौंपी गई है चूंकि उनके सलामी जोड़ीदार केएल राहुल (KL Rahul) लखनऊ टीम से जुड़ गए हैं.

मयंक अग्रवाल ने पिछले दो सत्रों में 400 से अधिक रन बनाए हैं. वह केएल राहुल के साथ सफल प्रारंभिक जोड़ी का हिस्सा रहे. उनकी टीम हालांकि प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी. अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमारे पास खिताब जीतने में सक्षम टीम है. अब खिलाड़ियों को दबाव में अपनी प्रतिभा का परिचय देना होगा. एक टीम के तौर पर हमने नीलामी में अच्छा प्रदर्शन किया. हमें पता था कि टूर्नामेंट मुंबई में खेला जायेगा तो उस आधार पर ही टीम चुनी है. हमें खुशी है कि हमारे पास संतुलित टीम है.’’

बतौर कप्तान उनकी भूमिका टीम में बढ़ी है, लेकिन उनका मानना है कि एक बल्लेबाज के तौर पर कुछ नहीं बदला है. मयंक अग्रवाल ने कहा, ‘‘जब मैं बल्लेबाजी कर रहा हूं तो मैं सिर्फ बल्लेबाज हूं. हमारे पास कई नेतृत्वकर्ता और अनुभवी खिलाड़ी है जिससे मेरा काम आसान हो गया है. मैं एक बल्लेबाज के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहता हूं. अभी बल्लेबाजी क्रम को लेकर कुछ कह नहीं सकता लेकिन शिखर धवन के टीम से जुड़ने को लेकर काफी उत्साहित हूं.’’

Punjab Kings Full Squad for IPL 2022 :

TRENDING NOW

मयंक अग्रवाल (12 करोड़) ,अर्शदीप सिंह (4 करोड़), शिखर धवन (8.25 करोड़), कगिसो रबाडा (9.25 करोड़), जॉनी बेयरस्टो (6.75 करोड़), राहुल चाहर (5.25 करोड़), शाहरुख खान (9.00 करोड़), हरप्रीत बराड़ (3.80 करोड़), प्रभसिमरन सिंह (60 लाख), जितेश शर्मा (20 लाख), लियाम लिविंगस्टोन (11.50 करोड़), ओडियन स्मिथ (6 करोड़), संदीप शर्मा (50 लाख), राज बावा (2 करोड़), रिषि धवन (55 लाख), प्रेरक मांकड़ (20 लाख), वैभव अरोड़ा (2 करोड़), अंश पटेल (20 लाख), बलतेज ढांडा (20 लाख), रितिक चटर्जी (20 लाख), नाथन एलिस (75 लाख), अथर्व तायदे (20 लाख), भानुका राजपक्षे (50 लाख), बेन हॉवेल (40 लाख).