Advertisement

IPL 2022- हमारे पास ऐसी टीम है, जहां युवाओं को सीखने का मौका मिलेगा: Mike Hesson

RCB के क्रिकेट संचालन माइक हेसन को भरोसा है कि यह टीम अपने अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के मिश्रण से युवाओं को सीखने के लिए बेहतरीन माहौल तैयार कर सकती है.

IPL 2022- हमारे पास ऐसी टीम है, जहां युवाओं को सीखने का मौका मिलेगा: Mike Hesson
Updated: March 4, 2022 5:51 PM IST | Edited By: India.com Staff

अब तक अपने पहले आईपीएल खिताब का इंतजार कर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 15वें सीजन के लिए नए सिरे से अपनी टीम तैयार की है. इस टीम को इस बार एबी डिविलियर्स और युजवेंद्र चहल जैसे स्टार खिलाड़ियों का साथ नहीं मिलेगा लेकिन फिर भी टीम के संचालन निदेशक माइक हेसन (Mike Hesson) को भरोसा है कि उनकी टीम अपने युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के मिश्रण से युवाओं को सीखने में मददगार हो सकती है. हेसन ने कहा कि टीम के अंदर सीखने का अधिकांश हिस्सा खेल के मैदान से बाहर होता है.

उन्होंने कहा कि ऐसा तब हो सकता है, जब खिलाड़ी एक दूसरे से तालमेल बनाकर बातचीत करें. हेसन ने आरसीबी पॉडकास्ट पर कहा, 'यदि आप खिलाड़ियों के साथ विश्वास बनाते हैं और एक-दूसरे के साथ भी तालमेल बना सकते हैं, तो मुझे लगता है कि हमारे पास एक ऐसी टीम है, जिससे हमे बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है.'

हेसन ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे विराट कोहली (Virat Kohli) और एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) जैसे दिग्गजों को देखकर टीम के युवा सीखने के माहौल का फायदा उठा सकते हैं. युवा खिलाड़ी टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों से खेल की बारीकियों को अच्छे से सीख सकते हैं.

आरसीबी में कोहली नंबर एक पर हैं, जबकि डिविलियर्स ने आईपीएल 2021 समाप्त होने के बाद खेल के सभी रूपों से संन्यास ले लिया था. आईपीएल का आगामी सीजन 26 मार्च से 29 मई तक मुंबई और पुणे में खेला जाएगा.

RCB की टीम:

विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडोर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, लवनीथ सिसोदिया, डेविड विली.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement