×

IPL Auction LIVE: Shreyas Iyer को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12.25 करोड़ में खरीदा, क्या मिल गया कप्तान!

श्रेयस अय्यर पर दिल्ली कैपिटल्स भी दांव लगा रही थी लेकिन अपने लिए कप्तान तलाश रही कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें हाथ से जाने नहीं दिया.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 12, 2022 12:59 PM IST

IPL Auction 2022 LIVE Shreyas Iyer Sold at 6.25 Crore Rupees to KKR: आईपीएल में 15वें सीजन की नीलामी जारी है और युवा भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके अय्यर का नाम आज जब नीलामी में सामने आया तो यहां शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन पर सबसे ज्यादा बोली लगाकर अपने नाम किया.

इस सीजन कोलकाता की टीम अपने लिए नया कप्तान भी ढूंढ रही है. इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) लेकिन वह बीते साल फाइनल में पहुंचकर भी उनसे प्रभावित नहीं दिखी और उसने इस सीजन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया.

कोलकाता की टीम ने इस सीजन से पहले अपने 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. उसने वेस्टइंडीज के टी20 स्पेशलिस्ट और दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसल (Andre Russell) को 12 करोड़ में रिटेन रखा (लेकिन उसके पर्स से 16 करोड़ कटे), इसके अलावा उन्होंने मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को 8 करोड़ में (नियमों के तहत 12 करोड़ कटे), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़) और सुनील नरेन (6 करोड़) को रिटेन में रखा था.

यह टीम अपने लिए एक नया कप्तान तलाश रही है. अय्यर ने आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स को पहली बार फाइनल में पहुंचाया था. लेकिन पिछले सीजन चोटिल होने के चलते उन्हें दिल्ली की कप्तानी से हटना पड़ा और वह इस बार नीलामी में कप्तान के तौर पर काफी पसंद किए जा रहे थे. हालांकि उनकी पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स ने उन पर काफी देर कर बोली लगाई लेकिन कोलकाता ने अय्यर को हाथ से जाने नहीं दिया.

TRENDING NOW

हालांकि इसका खुलासा कुछ दिन बाद ही होगा कि क्या वह अय्यर को कप्तानी की जिम्मेदारी देगी या फिर बतौर बल्लेबाज ही उनके साथ आगे बढ़ना चाहेगी. अय्यर मिडल ऑर्डर में परिस्थितियों के लिहाज से बैटिंग करने में सक्षम हैं. वह अपनी पारी धीरज, अटैक और संयमित किसी भी ढंग से खेलने में माहिर हैं. 27 वर्षीय अय्यर अब तक 87 आईपीएल मैच खेलकर 2375 रन अपने नाम कर चुके हैं. उनके नाम 16 हाफ सेंचुरी है और उनका सर्वोच्च स्कोर 96 रन है.