×

LSG vs DC Dream11 Team Prediction: केएल राहुल को बनाएं कप्‍तान, ये प्‍लेइंग-11 रहेगा सबसे बेस्‍ट

Indian Premier League 2022, LSG vs DC 2022 Dream11 Prediction: : आईपीएल 2022 के 15वें मुकाबले में दिल्‍ली कैपिटल्‍स की जंग लखनऊ सुपर जायंट्स से है. दोनों ही टीमें टॉप-4 से बाहर हैं लेकिन रिषभ पंत एंड कंपनी की स्थिति कुछ बेहतर नजर आती है क्‍योंकि उन्‍होंने अभी दो ही मैच खेले हैं. तीन मुकाबले...

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 6, 2022 1:31 PM IST

Indian Premier League 2022, LSG vs DC 2022 Dream11 Prediction: : आईपीएल 2022 के 15वें मुकाबले में दिल्‍ली कैपिटल्‍स की जंग लखनऊ सुपर जायंट्स से है. दोनों ही टीमें टॉप-4 से बाहर हैं लेकिन रिषभ पंत एंड कंपनी की स्थिति कुछ बेहतर नजर आती है क्‍योंकि उन्‍होंने अभी दो ही मैच खेले हैं. तीन मुकाबले खेल चुकी केएल राहुल की टीम प्‍वाइंट्स टेबल में पांचवें स्‍थान पर है. दिल्‍ली 10 टीमों के टेबल में सातवें स्‍थान पर खिसक गई है. फैन्‍स को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है. टूर्नामेंट अभी शुरुआती स्‍टेज पर है. ऐसे में हर फ्रेंचाइजी की यह कोशिश है कि वो टॉप-4 में जगह पक्‍की करने के लिए अभी से अपनी जगह मजबूत कर ले.

ड्रीम11 टीम (LSG vs DC, Dream11 Team Prediction)

कप्‍तान: केएल राहुल

उपकप्‍तान: रिषभ पंत

बल्‍लेबाज: आयुष बदोनी, क्विंनटन डी कॉक, रॉवमैन पावेल

ऑलराउंडर: जेसन होल्‍डर, दीपक हुड्डा

विकेटकीपर: टिम सेफर्ट

गेंदबाज: कुलदीप यादव, सरफराज खान, खलील अहमद

लखनऊ सुपर जायंट्स के संभावित-11 (Lucknow Super Giants Predicted-11)

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंथा चमीरा, अवेश खान, रवि बिश्नोई।

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के संभावित-11 (Delhi Capitals Predicted-11)

: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मनदीप सिंह/यश ढुल, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, मुस्तफिजुर रहमान

TRENDING NOW

आईपीएल 2022 में इस बार बड़ी-बड़ी टीमों का बुरा हाल है. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को तीन मैच खेलने के बावजूद पहली जीत का इंतजार है. इसी तरह मुंबई इंडियंस को भी अबतक जीत नसीब नहीं हुई है. आईपीएल का हिस्‍सा बनी नई टीम गुजरात अच्‍छा प्रदर्शन कर रही है.