×

LIVE Score MI vs RR, IPL 2022: सुपर संडे के पहले मैच में आमने-सामने हैं मुंबई-राजस्‍थान, 3:30 बजे शुरू होगा मैच

राजस्‍थान रॉयल्‍स अपना पहला मैच जीत चुकी है जबकि मुंबई इंडिंयंस को शुरुआती मैच में दिल्‍ली से शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी। दोनों ही फ्रेंचाइजी का आज आईपीएल (IPL 2022 MI vs RR Live Score and Updates) में यह दूसरा मुकाबला है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 2, 2022 11:36 AM IST

आईपीएल (IPL 2022) के नौवें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस का सामना राजस्‍थान रॉयल्‍स (Mumbai Indians vs Rajasthan Royals) से होना है.  आज सुपर संडे है यानी फैन्‍स को आज दो मैचों का धमाल देखने को मिलेगा. दिन क पहला मैच मुंबई बनाम राजस्‍थान के बीच दोपहर साढ़े तीन बजे से डीवाय पाटिल स्‍टेडियम में है. मुंबई को टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की तलाश है. उन्‍हें पिछले मुकाबले में दिल्‍ली कैपिटल्‍स से शिकस्‍त मिली थी. रोहित शर्मा एक दम नई और युवा टीम के साथ इस सीजन में उतरे हैं. उनकी कोशिश रहेगी कि पुरानी हार को भुलाकर जीत के ट्र्रैक पर जल्‍द से जल्‍द लौटा जाए. टूर्नामेंट अभी भी अपने शुरुआती स्‍तर पर ही है. टीम अगर शुरुआत से अंकतालिका में पिछड़ गई तो आगे की राह इतनी आसान नहीं होने वाली है.

इस बार आठ नहीं बल्कि 10 फ्रेंचाइजी मैदान में हैं. ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी को पता है कि उनके लिए चुनौती पहले से भी कड़ी है. उधर, संजू सैमसन की राजस्‍थान रॉयल्‍स की बात की जाए तो बीते मुकाबले में 200 रन के लक्ष्‍य को भेदकर फ्रेंचाइजी ने जबर्दस्‍त शुरुआत की है. वे आगे भी इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे.

राजस्‍थान रॉयल्‍स का स्‍क्‍वाड

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्‍तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, नाथन कूल्टर-नाइल, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, जेम्स नीशम, रस्सी वैन डेर डूसन, नवदीप सैनी, केसी करियप्पा, डेरिल मिशेल, ओबेद मैककॉय, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, अनुनाय सिंह, कुलदीप सेन, ध्रुव जुरेल, शुभम गढ़वाल.

मुंबई इंडियंस का स्‍क्‍वाड

TRENDING NOW

रोहित शर्मा (कप्‍तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, बासिल थंपी, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव, फैबियन एलन, संजय यादव, रिले मेरेडिथ, रमनदीप सिंह, मयंक मार्कंडे, आर्यन जुयाल, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, राहुल बुद्धि, अरशद खान, देवाल्ड ब्रेविस.