×

Mohammad Hafeez ने PCB प्रमुख की नियुक्ति प्रक्रिया पर उठाए सवाल, 'एक गलती से घरेलू क्रिकेटर हुए बेरोजगार'

मोहम्‍मद हफीज पाकिस्‍तान की टीम के पूर्व कप्‍तान रह चुके हैं. बीते दिनों उन्‍होंने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया था. जिसके बाद उन्‍होंने पीसीबी में फैले भ्रष्‍टाचार पर सवाल उठाए.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 31, 2022 9:48 AM IST

हाल ही में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लेने वाले पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाज मोहम्‍मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के अध्‍यक्ष पद की नियुक्ति प्रक्रिया पर सवाल उठाए. इस वक्‍त रमीज राजा (Ramiz Raja) पीसीबी के अध्‍यक्ष हैं. हफीज ने पूछा कि घरेलू क्रिकेट के दौरान टीम की संख्‍या क्‍यों घटा दी गई. हफीज का कहना है कि बोर्ड के एक फैसले के कारण बहुत सारे घरेलू क्रिकेटर बेरोजगार हो गए हैं.

स्‍थानीय मीडिया हाउस जिया टीवी से बातचीत के दौरान मोहम्‍मद हफीज ने कहा, “पीसीबी ने दो साल पहले प्रधानमंत्री इमरान खान के निर्देश पर विभागीय और बैंक टीम की भूमिका खत्म कर दी थी. इमरान जब स्वयं खेला करते थे तो वह घरेलू क्रिकेट में राष्ट्रीय विमान कंपनी और अन्य विभागों की ओर से काफी क्रिकेट खेले हैं.”

हफीज ने कहा कि बोर्ड के अध्यक्ष पद के लिए उचित चुनाव होने चाहिए और वह बोर्ड के मुख्य संरक्षक यानी प्रधानमंत्री द्वारा नामित नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा प्रक्रिया सही नहीं है क्योंकि मौजूदा समय में पीसीबी अध्यक्ष का चुनाव चयन प्रणाली के तहत होता है और पीसीबी अध्यक्ष के चयन के लिए यह प्रक्रिया सही नहीं है.’’

हफीज ने कहा, ‘‘पीसीबी अध्यक्ष राजनीतिक आधार पर चुना जाता है और जिस अध्यक्ष का चयन राजनीति रूप से होता है वह क्रिकेट बिलकुल नहीं समझता.’’

TRENDING NOW

उन्होंने सुझाव दिया कि क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष को चुनाव प्रक्रिया के जरिए चुना जाना चाहिए. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा पीसीबी के मौजूदा अध्यक्ष हैं. हफीज ने पाकिस्तान की ओर से 55 टेस्ट, 218 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 119 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं.