×

ENG vs NZ- टेस्ट सीरीज से पहले कीवी टीम को झटका, 3 सदस्य कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन में गए

इंग्लैंड दौरे पर गई न्यूजीलैंड की टीम के 3 सदस्य तब कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जब वह ससेक्स के खिलाफ 4 दिवसीय अभ्यास मैच की तैयारी में जुटे थे. टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैनरी निकोल्स, तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकर पॉजिटिव खिलाड़ियों में शुमार हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 20, 2022 5:06 PM IST

इंग्लैंड दौरे पर गई न्यूजीलैंड के तीन खिलाड़ी प्रैक्टिस मैच से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उनकी रिपोर्ट आते ही खिलाड़ियों को टीम से अलग कर आइसोलेशन में भेज दिया गया है. ये तीनों सदस्य 5 दिनों तक आइसोलेशन में ही रहेंगे.

तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है लेकिन उसे सीरीज की शुरुआत से पहले झटका लगा है. उसके तीन सदस्य कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. 2 जून से लॉर्डस में पहला टेस्ट खेला जाना है. संक्रमित होने वाले खिलाड़ी में शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हेनरी निकोल्स (Henry Nicholls), दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकर और गेंदबाजी कोच शेन जुर्गेसन शामिल हैं और उन्हें होटल में ही पांच दिनों के लिए आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है.

न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZ) की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया है, ‘ब्राइटन में ससेक्स के खिलाफ पहले अभ्यास मैच की सुबह टीम के तीन खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिन्हें अलग-थलग कर दिया गया है.’

इसने यह भी कहा कि ससेक्स के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच निर्धारित समय के अनुसार आगे बढ़ेगा. वहीं न्यूजीलैंड टीम के बाकी सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है. लॉर्डस टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड 26 से 29 मई तक काउंटी सिलेक्ट इलेवन के खिलाफ दूसरा अभ्यास खेलेगा. इसके बाद टीमें ट्रेंट ब्रिज (जून 10 से 14) में दूसरे टेस्ट में आमने-सामने होंगी. इसके बाद हेडिंग्ले (23 से 27 जून) में अंतिम मैच होगा.

इस बीच, इंग्लैंड तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को टेस्ट कप्तान के रूप में शामिल किए जाने से उत्साहित होगा. इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम को भी अपनी नई टेस्ट टीम का मुख्य कोच बनाया है.

TRENDING NOW

(इनपुट: आईएएनएस)