×

Virat Kohli को वनडे कप्तानी से हटाया, इससे मैं हैरान नहीं हूं: Salman Butt

विराट कोहली को इससे फायदा ही होगा. वनडे कप्तानी से हटने के बाद उनका वर्कलोड कम होगा और उनके खेल में निखार आएगा.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 10, 2021 12:19 AM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया. हालांकि क्रिकेट पंडित इस फैसले से हैरान नहीं हैं. उन्होंने कहा कि यह होना ही था क्योंकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब टी20 टीम की कप्तानी के रोल में आ चुके थे और सीमित ओवरों की कप्तानी एक ही खिलाड़ी के पास होनी चाहिए तो ऐसा होना ही था.

इससे पहले विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी से हटने का फैसला खुद ही किया था. वह खुद पर बढ़े वर्कलोड को कम करना चाहते थे. सलमान बट्ट ने कहा कि वैसे भारत ज्यादा टी20 फॉर्मेट क्रिकेट नहीं खेलता है, जबकि वनडे क्रिकेट वह बड़ी तादाद में खेलता है. ऐसे में रोहित शर्मा के पास सफेद बॉल के इन दोनों फॉर्मेट की कप्तानी आनी ही थी और भारतीय बोर्ड ने समय पर ऐसा करके बिल्कुल सही फैसला लिया.

पाकिस्तान के इस पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज और पूर्व कप्तान ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटाने के फैसले से मुझे हैरानी नहीं हुई. अगर रोहित शर्मा सिर्फ टी20 इंटरनेशनल में ही कप्तान होते तो यह सही नहीं होता. सीमित ओवरों का कप्तान कोई एक खिलाड़ी ही होना चाहिए. वैसे भी टीम इंडिया टी20 क्रिकेट ज्यादा नहीं खेलती है ऐसे में रोहित को खुद को साबित करने के मकसद से वनडे टीम की कमान मिलनी ही थी.’

TRENDING NOW

इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘वैसे विराट कोहली के नजरिए से यह अच्छा ही हुआ कि उनसे वनडे की कप्तानी वापस ले ली गई है. अब उनका वर्कलोड इससे कम होगा और इसका प्रभाव उनके खेल पर साफ दिखेगा. वह एक बार फिर रनों का अंबार खड़ा करते दिखाई देंगे.’