×

Ross Taylor राष्‍ट्रगान के वक्‍त हुए भावुक, रोक नहीं पाए आंसू, बांग्‍लादेश के पास इतिहास रचने का मौका

Ross Taylor पहले ही यह घोषणा कर चुके हैं कि न्‍यूजीलैंड के गर्मियों के मौसम के बाद वो अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले लेंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 9, 2022 10:07 AM IST

न्‍यूजीलैंड की टीम (New Zealand vs Bangladesh Test) के सीनियर बल्‍लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor Test Retirement Match) आज बांग्‍लादेश के खिलाफ (NZ vs BAN) दूसरे टेस्‍ट मैच की शुरुआत के साथ अपने अंतरराष्‍ट्रीय करियर का आखिरी टेस्‍ट मैच खेलने उतरे. मैच की शुरुआत में जैसे ही देश का राष्‍ट्रगान बजना (National Anthem) शुरू हुआ तो टेलर भावुक नजर आए और उनकी आंखों से आंसू छलकने लगे. बांग्‍लादेश की टीम के नजरिए से देखें तो उनके लिए भी यह मुकाबला काफी अहम हैं. दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज का पहला मैच बांग्‍लदेश ने अपने नाम किया था. कीवियों के साथ 17 मैचों के टेस्‍ट इतिहास में यह पहला मौका था जब बांग्‍लादेश ने इस देश के खिलाफ खेल के सबसे लंबे प्रारूप में जीत दर्ज की थी. इस मैच के साथ मोमनुल हक की कप्‍तानी वाली टीम सीरीज जीतने का प्रयास करेगी. अगर ऐसा हुआ तो बांग्‍लादेश इतिहास रच देगा.

मैच में बांग्‍लादेश ने टॉस जीतकर टॉम लेथम की कप्‍तानी वाली न्‍यूजीलैंड की टीम को पहले बल्‍लेबाजी के लिए बुलाया. रॉस टेलर पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वो गर्मियों के इस घरेलू सीजन के बाद अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले लेंगे. ऐसे में बांग्‍लादेश के खिलाफ ये उनका आखिरी टेस्‍ट मैच है. अगले दो महीने के अंदर वो वनडे और टी20 फॉर्मेट से भी संन्‍यास ले लेंगे.

TRENDING NOW

ऐसे में रॉस टेलर जब आज सुबह मैच से पहले राष्‍ट्रगान बजने के दौरान टीम के साथ मौजूद थे तो उनकी आंखें नम दिखी. वो काफी भावुक थे और आंसू भी छलकने लगे. साल 2006 में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में डेब्‍यू करने वाले रॉस टेलर ने 111 टेस्‍ट मैचों में 7,655 रन बनाए हैं. इसी तर्ज पर 233 वनडे में 8,581 और 102 टी20 में 1,909 रन उनके बल्‍ले से आए.