×

WWC 2022: साउथ अफ्रीका का अजेय अभियान जारी, वर्ल्ड कप में पहली बार न्यूजीलैंड को हराया

साउथ अफ्रीका की टीम इस बार महिला वर्ल्ड कप में अजेय बनी हुई है. उसने गुरुवार को मेजबान न्यूजीलैंड को 2 विकेट से हराकरा टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज की.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 17, 2022 2:11 PM IST

महिला वर्ल्ड कप (Women World Cup 2022) में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही साउथ अफ्रीका का अजेय अभियान जारी है. उसने गुरुवार को मेजबान न्यूजीलैंड (NZw vs SAw) को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से मात दी. न्यूजीलैंड ने अफ्रीकी टीम के खिलाफ 229 रनों की चुनौती पेश की थी, जिसे उसने 3 गेंदें शेष रहते 2 विकेट से अपने नाम कर लिया. वर्ल्ड कप मैचों में साउथ अफ्रीका की यह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली जीत है. उसने इस टूर्नामेंट में अब तक खेले 4 मैच खेलकर सभी में जीत दर्ज की है. अंक तालिका में अब वह ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर है.

न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान सोफी डिवाइन ने 93 रनों की बेहतरीन पारी खेली. लेकिन कीवी टीम के लिए डिवाइन और अमेलिया केर (42) के अलावा बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाईं. साउथ अफ्रीका के लिए शबनिम इस्माइल (3/27) और अयाबोंगा खाका (3/31) ने तीन-तीन विकेट लेकर कीवी टीम को 228 रनों पर समेटने में अहम रोल निभाया.

हैमिल्टन के सीडन पार्क में खेले गए इस मैच में कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. लेकिन उसकी 4 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाईं. कप्तान सोफी डिवाइन अपने शतक से चूक गईं. उन्हें अयाबोंगा खाका ने बोल्ड किया. इसके अलावा अमेलिया केर (42), मेडी ग्रीन (30) और हालीडे (24) ही कुछ रंग जमा पाईं. कीवी टीम ने 168 पर चौथा विकेट खोया था लेकिन 228 रन तक पहुंचते-पहंचते यानी 60 रन के भीतर कुल 7 विकेट गंवा दिए.

229 रन का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने अपना पहला विकेट 25 रन पर गंवाया था. इसके बाद लॉरा वॉल्वार्ट (67) और कप्तान सुने लुस (51) की बीच हुई 88 रन की साझेदारी ने अपनी टीम को जीत के करीब ला दिया. यहां लॉरा वॉल्वेट आउट हुईं तो कीवी टीम ने अपनी वापसी का रास्ता तैयार कर लिया.

TRENDING NOW

कीवी टीम ने साउथ अफ्रीका के 217 रन पर पहुंचने तक 8 विकेट गंवा दिए. हालांकि मारिजाने काप पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ एक छोर पर अंत तक खड़ी रहीं और अपनी टीम को जीत दिला दी.