×

Official CSK IPL Retention List: धोनी से ज्‍यादा राशि में रिटने हुए रवींद्र जडेजा, यहां देखें चेन्‍नई की रिटेन लिस्‍ट

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स आईपीएल 2021 Official CSK IPL Retention List की चैंपियन है. उन्‍होंने मुंबई के बाद सबसे ज्‍यादा खिताब जीते हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 30, 2021 10:12 PM IST

आईपीएल 2022 के लिए चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की रिटेन किए गए क्रिकेटर्स (Official CSK IPL Retention List) की सूची अब सामने आ गई है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी वाली इस टीम में माही सहित कुल चार क्रिकेटर्स को रिटेन किया गया है. इस फेहरिस्‍त में रवींद्र जडेजा दूसरे नंबर के खिलाड़ी के तौर पर शामिल हैं. युवा सनसेशन रुतुराज गायकवाड़ और इंग्‍लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोइन अली को भी इस लिस्‍ट में जगह दी गई है. चेन्‍नई फ्रेंचाइनी ने चार क्रिकेटर्स को रिटेन कर अपनी पूरी 42 करोड़ रुपये की राशि का इस्‍तेमाल किया है. यह टीम मेगा-ऑक्‍शन के दौरान 48 करोड़ रुपये की धनराशि के साथ मैदान में उतरेगी.

रवींद्र जडेजा (16 करोड़):

टी20 क्रिकेट में ऑलराउंडर का रोल काफी अहम माना जाता है. हर टीम ऐसा खिलाड़ी अपनी टीम में देखना चाहती है जो अच्‍छी बल्‍लेबाजी के साथ-साथ 2-3 ओवर गेंदबाजी भी कर ले. रवींद्र जडेजा इस रोल में सटीक बैठते हैं. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को वो कई बार अपनी शानदार बल्‍लेबाजी के दम पर हारी हुई बाजी जिता चुके हैं.

महेंद्र सिंह धोनी (12 करोड़):

डिफेंडिंग चैंपियन चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का अपने ऑलटाइम हीरो महेंद्र सिंह धोनी को रिटेन करना पहले से तय था. धोनी ने एक लीडर के रूप में केवल आईपीएल ही नहीं बल्कि भारतीय टीम के कप्‍तान के तौर पर भी खुद को साबित किया है. आईपीएल 2022 उनका आखिरी सीजन माना जा रहा है. धोनी खुद भी कह चुके हैं कि वो चेन्‍नई में ही अपना  आखिरी आईपीएल मैच खेलेंगे.

रुतुराज गायकवाड़ (8 करोड़):

24 साल के रुतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2021 में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे. ऐसे में अगर गायकवाड़ ऑक्‍शन के लिए जाते तो कोई भी टीम उन्‍हें बड़ी बोली लगाकर अपने पाले में कर सकती थी. चेन्‍नई को भी ये बात अच्‍छे से पता है. यही वजह है कि इस फ्रेंचाइजी ने रुतुराज गायकवाड़ को अपने पाले में रखा है. बीते सीजन में गायकवाड़ ने कई बार चेन्‍नई को संकट से बचाया था.

मोइन अली (6 करोड़) :

TRENDING NOW

मोइन अली को सात करोड़ रुपये की धनराशि खर्च कर चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने साल 2018 में अपने पाले में किया था. ये युवा ऑलराउंडर एक पेशवेर बल्‍लेबाज से लेकर एक शानदार स्पिनर की भूमिका में फिट बैठता है. मोइन को एक विस्‍फोटक बल्‍लेबाज के रूप में भी देखा जाता है. वो अपनिंग या तीसरे स्‍थान से लेकर निचले क्रम में भी बल्‍लेबाजी कर सकते हैं. यही वजह है कि धोनी की टीम ने उनपर चेन्‍नई की आईपीएल रिटेनशन लिस्‍ट में दांव लगाया है.