×

PAK vs NZ: 18 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर पहुंचा न्यूजीलैंड, कड़ी सुरक्षा में एयरपोर्ट से होटल पहुंची टीम

न्यूजीलैंड की टीम यहां 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 12, 2021 12:28 AM IST

अपने देश में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी कराने में जुटे पाकिस्तान के लिए आज एक और बड़ा दिन रहा. सीमित ओवरों की सीरीज खेलने के लिए न्यूजीलैंड की टीम 18 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर पहुंची है. कीवी खिलाड़ियों का दल आज इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर पहुंच गया. यहां खिलाड़ियों को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एयरपोर्ट से होटल पहुंचाया गया. कीवी टीम यहां 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी.

वनडे सीरीज के मुकाबले रावलपिंडी में, जबकि टी20 सीरीज के सभी मैच लाहौर में खेले जाएंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए उनके होटल में बायो बबल (जैव सुरक्षित माहौल) की व्यवस्था की है. न्यूजीलैंड ने इससे पहले 2003 में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था. टीम इसके बाद सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान नहीं आई है.

https://twitter.com/TheRealPCB/status/1436642198141943810?s=20

टॉम लैथम के नेतृत्व में न्यूजीलैंड की टीम में अपने नियमित कप्तान, केन विलियमसन और कुछ अन्य प्रमुख खिलाड़ियों के बिना यहां पहुंची है. इसमें से कुछ खिलाड़ी आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में भाग ले रहे हैं तो कुछ आराम पर हैं. नियमित कोच गैरी स्टीड भी मेहमान टीम के साथ नहीं आए हैं.

पीसीबी (PCB) और न्यूजीलैंड क्रिकेट ने ‘फैसला समीक्षा प्रणाली (डीआरएस)’ की अनुपलब्धता के कारण अगले सप्ताह की एकदिवसीय सीरीज को आईसीसी (ICC) क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग के तहत नहीं खेलने का फैसला किया. ऐसे में यह द्विपक्षीय सीरीज होगी.

TRENDING NOW

न्यूजीलैंड की टीम 2022-23 सत्र में दो टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैच खेलने के लिए फिर से पाकिस्तान के दौरे पर आएगी. दोनों बोर्ड इस बात पर सहमत हुए हैं कि ये 50 ओवर के मैच आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 की क्वॉलीफाइंग का हिस्सा होंगे.