×

सानिया मिर्जा ने कैसे की पाक बल्‍लेबाज मोहम्‍मद हफीज की मदद, पत्‍नी हो जाती नाराज !

पाकिस्‍तान की टीम लगातार दो मैच जीतकर सेमीफाइनल की प्रबल दावेदार बन गई है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 27, 2021 10:52 PM IST

Sania Mirza helps Mohammad Hafiz on his Wife’s Birthday: न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान पाकिस्‍तान की जीत के नायक शोएब मलिक जहां एक और मैदान पर चौके-छक्‍के लगा रहे थे. वहीं, दूसरी तरफ दर्शकदीर्घा में पत्‍नी सानिया मिर्जा भी मौजूद थी. सानिया अपने पति और उनकी टीम को चीयर करने के लिए यूएई पहुंची थी. टीम के ही मध्‍यक्रम के बल्‍लेबाज मोहम्‍मद हफीज ने बताया कि कैसे सानिया मिर्जा ने उनकी मदद की.

दरअसल, हफीज की पत्नी नाजिया का बर्थ-डे बुधवार को था और वो इस बात को भूल गए थे. लेकिन टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने समय रहते केक मंगवाकर उन्हें बचा लिया और उनके साथ बर्थडे सेलिब्रेट भी किया. टी20 वर्ल्ड कप में मंगलवार को पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराया दिया था. इसके साथ ही यह टूर्नामेंट में पाकिस्तान की लगातार दूसरी जीत हासिल की है. इस शानदार जीत के बाद खिलाड़ियों ने स्टेडियम में सेल्फी लेकर जश्न मनाया.

इसके बाद हफीज ने अपनी पत्नी का जन्मदिन भी अपने दोस्तों और परिवार के साथ शारजाह में मनाया. लेकिन वह केक लाना भूल गए थे. समय रहते सानिया मिर्जा ने इंतजाम कर बर्थडे बैश वाइफ का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया.

पाकिस्तान के ऑलराउंडर हफीज ने बर्थ-डे बैश वाइफ की जन्मदिन पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पोस्ट की और सानिया की मदद के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.

TRENDING NOW