×

Mohammad Hafeez Retirement: 41 साल की उम्र में क्रिकेटर के प्रोफेसर मोहम्मद हफीज ने लिया संन्यास

41 वर्षीय मोहम्मद हफीज टी20 वर्ल्ड कप 2021 में आखिरी बार पाकिस्तान के लिए खेलते दिखे थे. पाक को यहां सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हराकर बाहर किया था.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 3, 2022 1:07 PM IST

Pakistan Allrounder Mohammad Hafeez Retires From International Cricket: पाकिस्तान के सीनियर ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी है. इस 41 वर्षीय ऑलराउंडर ने अपने 18 साल के इंटरनेशनल करियर में 55 टेस्ट, 218 वनडे और 119 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया. वह हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा थे. पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया, यहां उसे अंतिम लम्हों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी ने अपने-अपने टि्वटर पर यह जानकारी साझा की है. पीसीबी ने अपने ट्वीट में हफीज द्वारा किए गए योगदान के लिए उन्हें थैंक्यू कहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हफीज सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं. वह दुनिया भर में जारी लीग क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे. पाकिस्तान के साथ-साथ दुनिया भर में उन्हें क्रिकेट का प्रोफेसर भी कहा जाता है.

https://twitter.com/ICC/status/1477882470003531776?s=20

हफीज ने 2018 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी और उनका करियर लगभग दो दशक तक चला. उन्होंने साल 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे क्रिकेट से अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था. इसके बाद इसी साल उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट पदार्पण का भी मौका मिल गया. इस ऑलराउंडर ने पाकिस्तान की तरफ से 392 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जिसमें 12,789 रन बनाए और 253 विकेट लिए.

https://twitter.com/TheRealPCB/status/1477885657271910403?s=20

हफीज ने तीन वनडे वर्ल्ड कप और छह टी20 वर्ल्ड कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया. उनका आखिरी मैच नवंबर में टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल था, जिसमें पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा.

अपने सफल करियर के दौरान उन्हें 32 बार मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया तथा सर्वाधिक बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पुरस्कार पाने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ियों में वह शाहिद अफरीदी (43), वसीम अकरम (39) और इंजमाम उल हक (33) के बाद चौथे स्थान पर हैं. इसके अलावा उन्हें 9 बार सीरीज में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.

TRENDING NOW

(इनपुट: एजेंसी)