×

दिल्‍ली के आखिरी 5 विकेट नहीं बना पाए 44 रन, शाहबाज नदीम के 10 विकेट से झारखंड की रोमांचक जीत

झारखंड के गेंदबाज शाहबाज नदीम ने दोनों पारियों में पांच विकेट हॉल अपने नाम किया. एक वक्‍त पर जीत के करीब नजर आ रही दिल्‍ली को महज 14 रन से शिकस्‍त झेलनी पड़ी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 27, 2022 5:48 PM IST

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2021-22) के मुकाबले दिल्‍ली की टीम (Delhi vs Jharkhand) को झारखंड से महज 14 रन से करीबी शिकस्‍त झेलनी पड़ी. एक वक्‍त पर ऐसा लग रहा था कि दिल्‍ली मैच को आसानी से अपने नाम कर लेगा. उसके पांच विकेट बचे थे और जीत के लिए महज 44 रन की दरकार थी लेकिन पूरी टीम 29 रन पर ऑलआउट हो गई. झारखंड की जीत के जनक शाहबाज नदीम रहे जिन्‍होंने मैच में कुल 10 विकेट निकाले. दोनों पारियों में उन्‍होंने पांच विकेट हॉल अपने नाम किया.

शुरू से मजबूत स्थिति में था झारखंड

पहले बल्‍लेबाजी के दौरान झारखंड की टीम ने विराट सिंह (103) के शतक के दम पर 251 रन बनाए. जवाब में दिल्‍ली 224 रन पर ऑलआउट हो गया. झारखंड के लिए पहली पारी में 52 रन बनाने वाले मोहम्‍मद नजिम ने दूसरी पारी में 110 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा कुमार सूरज के बल्‍ले से भी 131 रन आए. दिल्‍ली की तरफ से ध्रूव शौर्य ने दूसरी पारी में 136 रन बनाए. जोंटी सिद्धू ने 59 रन का योगदान दिया. हालांकि टीम जीत से महज 14 रन से वंचित रह गई.

पंजाब ने हरियाणा को हराया

उधर, तेज गेंदबाज बलतेज सिंह और बायें हाथ के स्पिनर अभिषेक शर्मा की शानदार गेंदबाजी से पंजाब ने रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप एफ मैच में रविवार को यहां हरियाणा को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर बोनस सहित सात अंक हासिल किये.

TRENDING NOW

हरियाणा ने फॉलोआन करते हुए सुबह अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 149 से आगे बढ़ायी लेकिन उसने 54 रन के अंदर बाकी बचे छह विकेट गंवा दिये. इस तरह से उसकी पूरी टीम 203 रन पर आउट हो गयी. पंजाब को 42 रन का लक्ष्य मिला और उसने प्रभसिमरन सिंह (नाबाद 25) और कप्तान अभिषेक शर्मा (नाबाद 20) की पारियों से बिना किसी नुकसान के 45 रन बनाकर बड़ी जीत दर्ज की.