This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Ranji Trophy 2021-22: Kumar Kushagra ने क्रिकेट जगत में मचाया तहलका, तोड़ दिया Javed Miandad का रिकॉर्ड
Ranji Trophy 2021-22: कुमार कुशाग्र ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. कुमार कुशाग्र ने 17 साल 141 दिन की उम्र में 266 रन की पारी खेली.
Written by India.com Staff
Last Published on - March 13, 2022 8:46 PM IST

Ranji Trophy 2021-22, Jharkhand vs Nagaland, Pre Quarter-Final: झारखंड और नागालैंड (JHKD vs NGL) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens, Kolkata) में रणजी ट्रॉफी का प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें झारखंड के बल्लेबाज कुमार कुशाग्र (Kumar Kushagra) ने इतिहास रच दिया. कुशाग्र ने 270 गेंदों में 37 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 266 रन की पारी खेली. इसी के साथ कुशाग्र ने पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बल्लेबाज जावेद मियांदाद (Javed Miandad) को पछाड़ दिया है.
17 साल 141 दिन की उम्र में रचा इतिहास
कुमार कुशाग्र ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 17 साल 141 दिन की उम्र में 250+ रन की पारी खेली, जबकि जावेद मियांदाद ने साल 1975 में यह कारनामा 17 साल और 311 दिन की उम्र में किया था. टॉप-3 खिलाड़ियों में झारखंड के ईशान किशन (Ishan Kishan) का नाम भी है, जिन्होंने 18 साल 111 दिन की उम्र में यह मुकाम छुआ था.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 250+ स्कोर बनाने वाले युवा खिलाड़ी:
17 साल 141 दिन – कुमार कुशाग्र, झारखंड बनाम नागालैंड, 2022
17 साल 311 दिन – जावेद मियांदाद, कराची वाइट्स बनाम NBP, 1975
18 साल 111 दिन – ईशान किशन, झारखंड बनाम दिल्ली, 2016
The batting blitz continues! 👍 👍
2⃣5⃣0⃣ up for Kumar Kushagra. 👏 👏
Jharkhand move closer to the 650-run mark against Nagaland.
Follow the match ▶️ https://t.co/Ng12bRPPu5#RanjiTrophy | #PQF | #JHAvNAG | @Paytm pic.twitter.com/iK52BVLlzr
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 13, 2022
कुशाग्र झारखंड की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में दूसरे पायदान पर आ चुके हैं. यह रिकॉर्ड फिलहाल ईशान किशन के नाम है, जिन्होंने साल 2016 में दिल्ली के विरुद्ध 273 रन ठोके थे. ये फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुशाग्र का पहला दोहरा शतक है.
दसरे दिन की समाप्ति तक झारखंड- 769/9
कुशाग्र झारखंड की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में दूसरे पायदान पर आ चुके हैं. यह रिकॉर्ड फिलहाल ईशान किशन के नाम है, जिन्होंने साल 2016 में दिल्ली के विरुद्ध 273 रन ठोके थे. ये फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुशाग्र का पहला दोहरा शतक है.
TRENDING NOW
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड ने दूसरे दिन की समाप्ति तक 9 विकेट खोकर 769 रन बना लिए हैं. टीम की तरफ से कुशाग्र के अलावा कुमार सूरज ने 66, जबकि विराट सिंह ने 107 रन बनाए. वहीं शाहबाज नदीम 123 रन बनाकर नाबाद हैं. विपक्षी टीम की ओर से लैमतुर और केंसे को 3-3 विकेट हाथ लग चुके हैं.