×

Ranji Trophy: आईपीएल से पहले Lalit Yadav ने बिखेरा जलवा, 27 बाउंड्री के दम पर जड़े 177 रन

Ranji Trophy 2021-22, आईपीएल-2022 से पहले ललित यादव ने बल्ले से चमक बिखेरी है. रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलते हुए ललित यादव (Lalit Yadav) ने 177 रन की पारी खेली.

Ranji Trophy 2021-22, Delhi vs Tamil Nadu, Elite Group H: रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के खिलाफ दिल्ली के ललित यादव ने (Lalit Yadav) ने तहलका मचा दिया. ललित यादव ने पहली पारी में 287 गेंदों का सामना करते हुए 177 रन बनाए. ललित ने पारी के दौरान 10 छक्के और 17 चौके भी जड़े. उनकी इनिंग की बदौलत टीम ने 452 रन का स्कोर खड़ा किया. ललित यादव को इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 65 लाख रुपये में खरीदा है. ऐसे में दिल्ली के लिए ये फायदे का सौदा साबित हो सकता है.

दिल्ली की खराब शुरुआत

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली को तीसरे ओवर की अंतिम दो गेंदों पर ध्रुव शौरे (1) और हिम्मत सिंह (0) के रूप में बैक-टू-बैक झटके लगे. इसके बाद यश ढुल ने नितीश राणा के साथ तीसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े.

यश ढुल ने खेली शतकीय पारी

राणा 25 रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद यश ढुल ने जोंटी सिद्धू के साथ चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया. ढुल ने 150 गेंदों में 18 चौकों की मदद से 113 रन की पारी खेली.

ललित यादव ने जड़े 177 रन

जोंटी 71 रन बनाकर आउट हुए, जबकि ललित यादव ने 177 रन की पारी खेली. ललित यादव दिल्ली की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. विपक्षी टीम की ओर से एम मोहम्मद ने 4 विकेट झटके, जबकि संदीप वॉरियर और बाबा अपराजित ने 2-2 शिकार किए.

दिन की समाप्ति तक तमिलनाडु ने गंवाए 2 विकेट

इसके जवाब में दूसरे दिन की समाप्ति तक तमिलनाडु ने 2 विकेट खोकर 75 रन बना लिए हैं. कौशिक गांधी और लक्ष्मेशा सूर्यप्रकाश ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े. स्टंप्स तक सूर्य प्रकाश (23), जबकि बाबा अपराजित (0) पवेलियन लौट चुके थे. दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव और विकास मिश्रा 1-1 विकेट ले चुके हैं.

trending this week